राजा रघुवंशी केस से टूटा एक्ट्रेस का दिल, मामले पर दिया रिएक्शन- ‘बिना सोचे-समझे उंगली उठाना ठीक नहीं’


Chum Darang
Image Source : INSTAGRAM
राजा रघुवंशी केस पर चुम दरांग का रिएक्शन।

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। आए दिन इस मामले में नई परतें खुल रही हैं। राजा रघुवंशी के साथ पहले उसकी पत्नी सोनम भी गायब रही, लेकिन राजा का शव मिलने के बाद एक-एक करके जो खुलासे हो रहे हैं, उसने सबको हैरान कर दिया है। राजा की हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी पर लगा है। राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी जैसे ही गायब हुए, पूर्वोत्तर राज्यों में सुरक्षा को लेकर सवाल फिर खड़े होने लगे। अब एक्ट्रेस और बिग बॉस 18 फेम चुम दरांग ने भी राजा रघुवंशी हत्याकांड पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने राजा की हत्या और पूर्वोत्तर राज्यों को मिल रही नफरत पर निराशा जाहिर की है।

राजा रघुवंशी केस पर चुम दरांग की प्रतिक्रिया

चुम दरांग ने राजा रघुवंशी की हत्या के बाद पूर्वोत्तर राज्यों को मिल रही नफरत को लेकर नाराजगी जताई है। अभिनेत्री का कहना है कि क्राइम के लिए पूरे राज्य या क्षेत्र को निशाने पर लिया जाना गलत है। चुम दरांग ने माना कि नॉर्थ ईस्ट में क्राइम है, लेकिन ऐसे बिना सोचे-समझे उंगली उठाना गलत है। चुम दरांग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर करते हुए राजा रघुवंशी हत्याकांड पर दुख जाहिर किया और पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर अपना सपोर्ट दिखाया है।

चुम दरांग का पोस्ट

अपने पोस्ट में चुम दरांग ने लिखा- ‘राजा रघुवंशी इस कदर झकझोर दिया है कि मैं इसे शब्दों में बयान नहीं कर सकती। मुझे यकीन है कि राजा के मिलने की खबर के बाद हर कोई उनकी ‘पत्नी’ के लिए चिंतित था। लेकिन, मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह इस सब के पीछे होगी। मेरा दिल टूट गया है। इसके अलावा, मैंने देखा कि बहुत से लोग स्थानीय लोगों, राज्य, क्षेत्र को दोष दे रहे थे, लेकिन मिला क्या? मैं ये नहीं कह रही की नॉर्थ ईस्ट स्टेट्स में क्राइम नहीं होता है, लेकिन सीधा लोगों पे उंगली उठाना अच्छी बात नहीं है। मेरी संवेदनाएं।’

Chum Darang

Image Source : INSTAGRAM

चुम दरांग का पोस्ट

कंगना रनौत ने भी जाहिर की नाराजगी

बता दें, चुम दरांग से पहले अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत भी राजा रघुवंशी मामले को लेकर काफी नाराज दिखीं। उन्होंने सोनम रघुवंशी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया और लिखा- ‘यह कितना बेतुका है!! महिला शादी से मना नहीं कर सकती क्योंकि उसे अपने माता-पिता से डर लगता है, लेकिन वो एक सुपारी किलर के साथ मिलकर कोल्ड बल्डेड मर्डर की प्लानिंग कर सकती है। यह सुबह से मेरे दिमाग में घूम रहा है, लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं। वो तलाक भी ले सकती थी या प्रेमी के साथ भाग जाती, लेकिन हत्या की साजिश रच डाली। मूर्ख लोगों को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वे समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं। हम उन पर हंसते हैं, लेकिन वे खतरनाक हो सकते हैं।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *