
सोनम की गई गिरफ्तार
सोनम की गिरफ्तारी के बाद राजा रघुवंशी हत्याकांड में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इन सब के बीच मेघालय के टूरिस्ट गाइड का भी बयान सामने आया गया है। मेघालय में पिछले महीने लापता हुए नवविवाहित दंपति राजा और सोनम रघुवंशी के साथ तीन अज्ञात व्यक्तियों की मौजूदगी के बारे में सबसे पहले पुलिस को जानकारी एक टूरिस्ट गाइड ने ही दी थी। इस टूरिस्ट गाइड का नाम अल्बर्ट पडे है। टूरिस्ट गाइड अल्बर्ट ने मंगलवार को कहा कि उसे इस बात की तसल्ली है कि उसके जानकारी देने से मामला सुलझाने में मदद मिली है।
सोहरा के लोगों की छवि खराब की गई
मावलखियात गांव के गाइड अल्बर्ट पडे ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि अपराधी आखिरकार सलाखों के पीछे हैं।’ उसने कहा, ‘हमें दोषमुक्त करार दिया गया है। जिन लोगों ने सोहरा और उसके लोगों को हिंसक बताकर उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की थी, अब उनका पर्दाफाश हो गया है।’
राजा के साथ चल रहे थे तीन लोग
अल्बर्ट ने कहा कि उसने 23 मई को सुबह 10 बजे के आसपास नोंगरियात से मावलखियात तक 3,000 से अधिक सीढ़ियां चढ़ रहे दंपति को तीन लोगों के साथ देखा था। गाइड के अनुसार, ‘राजा सहित चार पुरुष आगे चल रहे थे जबकि महिला पीछे थी। चारों पुरुष हिंदी में बातचीत कर रहे थे।’
उसकी सेवाएं लेने से दंपति ने किया था मना
उसने यह भी कहा कि उसकी हिंदी खास अच्छी नहीं है। अल्बर्ट ने शुरू में दंपित को 22 मई को नोंगरियात तक जाने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने विनम्रतापूर्वक मना कर दिया था और भा वानसाई नामक एक अन्य गाइड की सेवाएं लीं जिसने उन्हें शिपारा होमस्टे पर छोड़ दिया।
23 मई को शिलांग के पास से दोनों हो गए थे लापता
बता दें कि इंदौर के रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हनीमून के दौरान शिलांग के पास से 23 मई को लापता हो गए थे। बाद में दो जून को ‘वेइसाडोंग फॉल्स’ के पास राजा का शव मिला था। उसके सिर पर घातक चोट के निशान थे। इसके बाद खून से सना धारदार हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया था।
सोनम के साथ ये लोग हुए गिरफ्तार
पुलिस ने मेघालय के सोहरा में अपने हनीमून के दौरान राजा की हत्या की साजिश रचने के आरोप में सोनम को सोमवार को गिरफ्तार किया है। राजा की हत्या कथित तौर पर सोनम द्वारा भाड़े पर लिए गए लोगों ने की थी। सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में नंदगंज थाने में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। उससे पहले तीन हमलावरों, आकाश राजपूत (19), विशाल सिंह चौहान (22) और राज सिंह कुशवाहा (21) को गिरफ्तार कर लिया गया था।
जानिए क्या निकला पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में?
पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि मृतक के सिर पर दो गहरे घाव थे। एक पीछे और एक सामने घाव था।’ उन्होंने कहा कि पुलिस ने भी जांच के दौरान उसके सिर पर कट के दो निशान देखे थे। (भाषा के इनपुट के साथ)