सोशल मीडिया पर एक वीडियो में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव शक्तिकांत दास एक निवेश प्लेटफॉर्म का प्रचार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में, वे कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ₹21,000 का निवेश करके हर रोज ₹60,000 की आय प्राप्त की जा सकती है, जो कुल मिलाकर ₹1,950,000 प्रति माह है। ऑनलाइन सर्कुलेट हो रहे इस वीडियो को लेकर पीआईबी ने यह स्पष्ट करते हुए कहा है कि यह वीडियो पूरी तरह फेक (फर्जी) है। पीआईबी ने कहा है कि यह डिजिटल रूप से संशोधित नकली वीडियो है। निवेशकों से अपील है कि निवेश योजनाओं को बढ़ावा देने वाले ऐसे वीडियो पर भरोसा कतई न करें। ऐसा करने पर आपके साथ धोखा हो सकता है।
वीडियो पूरी तरह नकली
पीआईबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बारे में पोस्ट करते हुए लिखा है कि यह वीडियो पूरी तरह नकली है। इस वीडियो में यह साफ पता चलता है कि वीडियो में मौजूद आवाज शक्तिकांत दास का नहीं है। यह पूरी तरह से एडिटेड वीडियो है। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि इस वीडियो को गंभीरता से न लें और इस पर कोई भरोसा नहीं करें। ऐसा करने पर आपके साथ धोखा हो सकता है।
यूट्यूब पर ये दावा भी है नकली
पीआईबी ने एक और बात पर आगाह किया है। इसमें उसका कहना है कि YouTube चैनल “RazaTechnologyTips” के एक वीडियो में यह दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ‘पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना 2025’ के तहत सभी बेरोजगारों को ₹5000 से ₹9000 तक की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। यह दावा पूरी तरह फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ‘प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना’ नामक कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1932390150035956147
इसी तरह, पीआईबी ने एक और नकली जानकारी के बारे में आगाह किया है कि क्या आपको भी बीएसएनएल से कथित तौर पर एक नोटिस मिला है, जिसमें दावा किया गया है कि ग्राहक का केवाईसी ट्राई द्वारा निलंबित कर दिया गया है और सिम कार्ड 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा? अगर हां, तो जान लीजिए, यह पूरी तरह, फेक नोटिस है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। बीएसएनएल कॉर्पोरेट कभी भी ऐसा कोई नोटिस नहीं भेजता है। ऐसे नोटिस से सावधान रहें।