दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले टिकटॉक स्टार को क्यों छोड़ना पड़ा अमेरिका? इन नियमों से बच नहीं पाए खाबी लेम


Khaby Lame
Image Source : X
खाबी लेम

Khaby Lame: दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले टिकटॉक स्टार खाबी लेम को अमेरिका छोड़ना पड़ा है। अमेरिका छोड़ने से पहले आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट) ने उन्हें वीजा उल्लंघन के मामले में हिरासत में लिया था। जिसके बाद उन्होंने स्वेच्छा से अमेरिका छोड़ दिया।

क्यों हिरासत में लिया गया था?

खाबी लेम का जन्म सेनेगल में हुआ था और वे इटली के नागरिक हैं। उनका पूरा नाम सेरिंगे खाबाने लामे हैं लेकिन वह खाबी लेम के नाम से मशहूर हैं। खाबी लेम को 6 जून को लास वेगास के हैरी रीड इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया था। आईसीई के मुताबिक खाबी लेम ने वीजा शर्तों का उल्लंघन किया था। वे 30 अप्रैल को अमेरिका आए थे और जो निर्धारित अवधि से ज्यादा समय तक रुके थे।

ट्रंप के सख्त नियमों के बने शिकार

25 वर्षीय खाबी लेन में इस पूरी घटना को लेकर सार्वजनिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। वह ऐसे समय में अमेरिका छोड़ने को मजबूर हुए जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अगुवाई में अमेरिका में इमिग्रेशन नियमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है। इन सख्त नियमों को असर यह हुआ कि लॉस एंजिल्स समेत कई जगहों पर प्रदर्शन हुए।

कौन हैं खाबी लेम?

खाबी लेम के टिकटॉक पर करीब 162 मिलियन यानी 16.2 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वे दुनिया के सबसे लोकप्रिय टिकटॉक स्टार हैं। सबसे ज्यादा फॉलोअर्स होने की वजह उनके रोचक और मजेदार वीडियो हैं। वे अपने मजेदार और बिना शब्दों वाले वीडियो के लिए जाने जाता हैं। वे अपने बॉडी लैंग्वेज और चेहरे के हावभाव से दर्शकों के दिलो-दिमाग पर छा जाते हैं। खाबी लेम का जन्म 9 मार्च 2000 को सेनेगल में हुआ था और एक साल की उम्र में ही वे अपने परिवार के साथ इटली चले गए थे। वे इटली के चिवासो में रहने लगे। वर्ष 2022 में उन्हें इटली की नागरिकता मिली। 

आपदा में अवसर

खाबी लेम ने आपदा में अवसर की तलाश की। कोरोना महामारी के दौरान उनकी नौकरी चली गई थी। इस दौरान उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो बनाना शुरू किया। बिना डॉयलॉग के हास्य और व्यंग्य से भरे उनके वीडियो लोकप्रिय होने लगे और देखते ही देखते वे दुनिया के सबसे लोकप्रिया टिकटॉक स्टर बन गए।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *