मिशन पूरा हुआ! टॉम क्रूज को गवर्नर्स अवार्ड्स 2025 में मिलेगा मानद ऑस्कर, जानें डिटेल


Tom Cruise
Image Source : INSTAGRAM
टॉम क्रूज

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज पिछले दिनों अपनी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबलः फाइनल रेकनिंग’ क लेकर सुर्खियों में रहे, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। ये फिल्म 17 मई को भारत, जापान, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलेंड के सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जबकि बाकी के देशों में इसे 23 मई को रिलीज किया गया। जब-जब टॉम क्रूज अपनी आइकॉनिक फिल्म सीरीज ‘मिशन इम्पॉसिबल’ के साथ दर्शकों के सामने उपस्थित हुए, सिनेमाघरों में खूब भीड़ उमड़ी। अब हॉलीवुड सुपरस्टार एक बार फिर सुर्खियों में हैं। टॉम क्रूज को इस बार गवर्नर्स अवॉर्ड्स 2025 में मानद ऑस्कर से सम्मानित किया जाएगा।

टॉम क्रूज सहित इन्हें भी किया जाएगा सम्मानित

एपी की रिपोर्ट के अनुसार, टॉम क्रूज को आखिरकार मानद ऑस्कर मिल रहा है, उनके साथ डॉली पार्टन, डेबी एलेन और व्यान थॉमस को भी मानद ऑस्कर से सम्मानित किया जाएगा। इन सभी कलाकारों को गवर्नर्स अवॉर्ड्स 2025 में मानद ऑस्कर से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा, डॉली पार्टन को जीन हर्शोल्ट मानवतावादी पुरस्कार भी मिलेगा, अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

कब किए जाएंगे सम्मानित?

टॉम क्रूज, डॉली पार्टन, डेबी एलेन और व्यान थॉमस को लॉस एंजिल्स में रविवार, 16 नवंबर को 16वें गवर्नर्स अवार्ड्स समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इस वर्ष के गवर्नर्स अवार्ड्स में क्रूज सहित अन्य लोगों को उनके असाधारण करियर के लिए सम्मानित किया जा रहा है।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *