Joe Root
Image Source : INDIA TV
जो रूट

20 जून से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले लीड्स में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच के लिए लीड्स पहुंच चुकी है। इस सीरीज के जरिए ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के चक्र का आगाज करेगा। शुभमन गिल की कप्तानी में जब टीम इंडिया लीड्स में पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरेगी तब उनके सामने सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि जो रूट को रन बनाने से कैसे रोका जाए।

जो रूट को आउट करना सबसे बड़ी चुनौती

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें रोकना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं होता है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये है कि रूट को रन बनाने से रोकने के लिए कप्तान गिल किस ट्रम्प कार्ड का इस्तेमाल करेंगे। आपको बता दें कि भारत के स्क्वॉड में दो गेंदबाज ऐसे हैं जो टेस्ट में कई बार रूट को आउट कर चुके हैं। वो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा हैं।

जडेजा और बुमराह इतनी बार कर चुके हैं रूट को आउट

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार जो रूट को आउट करने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं। उन्होंने 9 बार इस अंग्रेज बल्लेबाज को आउट किया है। वहीं रवींद्र जडेजा उनको 8 बार पवेलियन भेज चुके हैं। ऐसे में इन दोनों गेंदबाजों से इंग्लैंड सीरीज में काफी उम्मीदें होंगी। ओवरऑल बात करें तो जो रूट को सबसे ज्यादा 11 बार ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने आउट किया है। वहीं उनके हमवतन जोश हेजलवुड ने इस बल्लेबाज को 10 बार पवेलियन भेजा है। वहीं नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने भी उनको 8-8 बार पवेलियन भेजने का काम किया है।

WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जो रूट

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जो रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने WTC में अब तक 64 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 117 पारियों में 51.80 के औसत से 5543 रन बनाए हैं। उनके नाम 18 शतक और 21 अर्धशतक दर्ज हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर मार्नस लाबुशेन हैं, उन्होंने 53 मैचों में 4225 रन बनाएं हैं। तीसरे नंबर है स्टीव स्मिथ का नाम है। उन्होंने भी 53 मैच खेले हैं और उनके बल्ले से 4151 रन निकले हैं।

यह भी पढ़ें

BBL ड्रॉफ्ट का कब और कहां होगा आयोजन? पूर्व भारतीय गेंदबाज ने भी कराया रजिस्ट्रेशन

जेम्स एंडरसन बने कप्तान, 42 साल की उम्र में संभालेंगे इस टीम की कमान

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version