
डोनाल्ड ट्रंप और आसिम मुनीर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आज यानी बुधवार, 18 जून को दोपहर के लंच टाइम में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात करेंगे। व्हाइट हाउस की ओर से बुधवार के लिए जारी राष्ट्रपति ट्रंप के शेड्यूल में लिखा गया है कि वो कैबिनेट रूम में पाकिस्तानी जनरल आसिम मुनीर के साथ आज लंच करेंगे। बता दें कि आसिम मुनीर फिलहाल अमेरिका में हैं। आसिम मुनीर को अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान सोमवार को विदेशी पाकिस्तानियों और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ा था। उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
सोमवार को जब वाशिंगटन डीसी में आयोजित एक कार्यक्रम में जब पाकिस्तानी आर्मी चीफ आसिम मुनीर का स्वागत किया जा रहा था तो वहां मौजूद लोगों ने “पाकिस्तानियों के कातिल” और “इस्लामाबाद के कातिल” के नारे लगाए। लोगों में उनके खिलाफ जबर्दस्त आक्रोश देखा जा रहा था। आसिम मुनीर के खिलाफ विरोध के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।