पिता सुपरस्टार तो दादा और चाचा भी नहीं किसी से कम, बेटा हुआ फ्लॉप, नहीं दिखा पाया फिल्म इंडस्ट्री में कमाल


karan deol
Image Source : INSTAGRAM
सुपरस्टार पिता का फ्लॉप बेटा

कई स्टार किड्स बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। आलिया भट्ट, सुहाना खान, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, वरुण धवन और अनन्या पांडे ने कई स्टार्स के साथ काम किया है और हिट फिल्में भी दी है। लेकिन, आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका पूरे परिवार का सिनेमा जगत में बोलबाला है। लेकिन, वह फिल्मी दुनिया में अपना जादू नहीं दिखा पाए। हर स्टार किड की किस्मत ऐसी नहीं होती कि वो अपने सुपरस्टार पेरेंट्स की तरह कामयाबी हासिल कर सके। कुछ स्टार किड्स फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने के बाद भी फ्लॉप हो गए। हैरानी की बात यह है कि घर की एक या दो नहीं बल्कि तीन पुश्तें बॉलीवुड में काम कर चुकी है। फिर भी स्टार किड और स्टार ग्रैंड सन को सफलता मिलना किसी फिल्म का ऑफर मिलने, जितना आसन नहीं होता है। उनके लिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाना आसान नहीं होता। इतना ही नहीं वह फ्लॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार हो जाते हैं। 

सुपरस्टार पिता का फ्लॉप बेटा

हम आपको आज ऐसे ही बॉलीवुड स्टार किड के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पापा, चाचा, दादा, दादी और बुआ तक सभी फिल्मी दुनिया में अपना दमखम दिखा चुके हैं। लेकिन, इस स्टार किड का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। हम किसी और की नहीं, मशहूर स्टार किड करण देओल की बात कर रहे हैं। नाम से आप समझ ही गए होंगे कि करण देओल, देओल परिवार के बेटे हैं। करण देओल माचो मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र के पोते हैं और सनी देओल, करण देओल के पिता हैं। इतना ही नहीं करण के चाचा बॉबी देओल भी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर हैं। करण देओल की सौतेली दादी हेमा मालिनी हैं जो सिनेमा की ड्रीम गर्ल हैं। लेकिन, करण देओल फिल्मों में फ्लॉप हो गए। उन्हें दर्शकों से वो प्यार नहीं मिला, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

सनी देओल के बेटे का फ्लॉप करियर

करण देओल की पहली फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ थी। करण देओल को डेब्यू मूवी का टाइटल दादा धर्मेंद्र के हिट रोमांटिक सॉन्ग से लिया गया था। लेकिन, इन सबके बावजूद करण देओल को एक हिट हीरो के रूप में पहचान नहीं मिली। इसके बाद करण देओल की फिल्म ‘वेल्ले’ आई थी। 2013 में, करण ने अपने पिता सनी देओल, दादा धर्मेंद्र और चाचा बॉबी देओल के साथ ‘यमला पगला दीवाना 2’ में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *