
INDIA TV Fact check
हाल ही में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में एक बस गिर गई थी जो 20 लोगों को लेकर जा रही थी, रुद्रप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में अचानक से गिर गई। जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी। इसका फोटो व वीडियो कई लोगों सोशल मीडिया पर शेयर किया। इसके इतर कुछ लोगों ने कुछ व्यूज के लिए गलत इमेज व वीडियो भी शेयर किए। ऐसे ही एक फोटो हमारे सामने आया जो सच नहीं है।
क्या किया गया है?
‘@me__himanshi’ नाम के एक एक्स यूजर ने एक पहाड़ी इलाके में तेज बहती नदी के बीच में फंसी एक बस की कथित तस्वीर शेयर की। यूजर ने दावा किया कि यह तस्वीर रुद्रप्रयाग में हुई एक बस दुर्घटना को दर्शाती है जिसमें कई तीर्थयात्री मारे गए थे। फोटो पर कैप्शन भी लिखा “रुद्रप्रयाग में दुखद बस दुर्घटना: तीर्थयात्रियों की बस अलकनंदा नदी में गिरी, कई लोगों की मौत, कई लापता। बचाव अभियान जारी है। सभी के लिए प्रार्थना,” पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है जिसे 954 लोगों ने देखा।
पड़ताल में क्या निकला?
हमने रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमें इसकी सच्चाई पता चल गई। इसे कई अन्य यूज़र्स ने भी दावा करते हुए सोशल मीडिया पर यही तस्वीर शेयर की है। जिसे यहाँ और यहाँ देखी जा सकती हैं।
INDIA TV Fact check
तस्वीर पर गौर से देखने पर साफ नजर आ रही है कि पृष्ठभूमि और पानी बहुत ज़्यादा चमकदार है जो कि सामान्यत: नहीं होते। साथ ही, बस भी असली नहीं लग रही थी। इन सभी से संकेत मिला कि तस्वीर में छेड़छाड़ की गई हो सकती है। फिर हमने फोटो की सत्यता चेक करने के लिए AI-डिटेक्शन टूल हाइव मॉडरेशन के माध्यम से चलाया, जिससे यह निष्कर्ष निकला कि यह फोटो AI द्वारा बनाई गई थी।
INDIA TV Fact check
निष्कर्ष
सोशल मीडिया पर दावे के साथ शेयर की गई तस्वीर सच नहीं है बल्कि इसे एआई द्वारा बनाया गया है।
