
Image Source : Getty
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। वह टेस्ट में 50 से ज्यादा शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी भी है। आइए जानते हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों के बारें में…

Image Source : Getty
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट चौथे पायदान पर हैं। जो रूट ने 155 टेस्ट मैचों की 282 पारियों में 13109 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 102 फिफ्टी प्लस स्कोर निकले हैं।

Image Source : Getty
ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम 168 टेस्ट मैचों की 287 पारियों में 103 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं। पोंटिंग ने टेस्ट में 41 शतक और 62 अर्धशतक जड़े हैं। उन्होंने टेस्ट में 13378 रन बनाए हैं।

Image Source : Getty
साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस के नाम भी टेस्ट में 103 फिफ्टी प्लस स्कोर दर्ज हैं, लेकिन रिकी पोंटिंग से कम मैचों में बनाए हैं। कैलिस ने 166 टेस्ट मैचों में 13289 रन बनाए हैं। उन्होंने 45 शतक और 58 अर्धशतक टेस्ट में लगाए हैं।

Image Source : Getty
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों में 119 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए। उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक जड़ने का बड़ा कारनामा किया।