
सोशल मीडिया पर इस महिला का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड की फिल्में और उनके आइकॉनिक डायलॉग हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं। लेकिन जब कोई आम इंसान इन डायलॉग्स को अपने रोजमर्रा के काम में ढाल ले, तो बात ही बन जाती है। ऐसा ही एक वायरल वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक महिला किचन में खाना बनाते हुए अनिल कपूर की 2001 की सुपरहिट फिल्म नायक: द रियल हीरो के डायलॉग पर लिपसिंग करती हुई नजर आ रही है। ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
किचन में ‘एक दिन का सीएम’ वाला डॉयलॉग
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमारी ‘किचन क्वीन’ भाभी जी रसोई में काम कर रही हैं, जहां वे रोटियां बेलते हुए नजर आ रही हैं। लेकिन अचानक से ही वे अमरीश पुरी के किरदार में आ जाती हैं और उसके एक जबरदस्त डायलॉग पर लिपसिंग शुरू कर देती हैं। उनका एक्सप्रेशन, उनका स्टाइल, और वो जोश बिल्कुल अमरीश पुरी की तरह ही देखने को मिला। ये डायलॉग अमरीश पुरी के साथ अनिल कपूर के इंटरव्यू सीन का है, जहां वह अनिल कपूर को एक दिन का सीएम बनने के लिए चैलेंज करता है।
लोगों ने भाभी की तकलीफों पर जताया अफसोस
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भाभी जी ने अपने हैंडल @pooja_5099_ से पोस्ट किया है। जहां उनके इस वीडियो पर हर कोई हंसने को मजबूर हो गया। इस वीडियो को देख लोग उस महिला की एक्टिंग के लिए उसकी तारीफों के पुल बांधने लगे। कोई कह रहा है, “ये दीदी तो किचन की सीएम हैं।” तो किसी ने लिखा, “लगता है अमरिश पुरी की फैन फॉलोइंग किचन तक पहुंच गई।” ‘नायक: द रियल हीरो’ 2001 में रिलीज़ हुई थी, और भले ही ये उस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट न रही, लेकिन बाद में टीवी और सोशल मीडिया के ज़रिए इसने एक अलग ही फैन बेस बना लिया।
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें: