
कटक का बारामाती क्रिकेट स्टेडियम
भारत में तीन चीज बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध हैं। इनमें सिनेमा, राजनीति और क्रिकेट शामिल हैं। भारत में क्रिकेट को एक धर्म माना जाता है और फैंस क्रिकेटर्स की एक झलक पाने के लिए तैयार बैठे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल के अलावा भारत के कई राज्यों में क्रिकेट लीग्स खेली जा रही हैं। इसमें उत्तर प्रदेश टी20 लीग, मुंबई टी20 लीग और महाराष्ट्र प्रीमियर लीग शामिल हैं। इन लीग्स में युवा प्लेयर्स को एक बेहतरीन मंच मिला, जहां अच्छा प्रदर्शन करके वह सेलेक्टर्स की नजरों में आ सकते हैं। अब ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन (OCA) ने ओडिशा प्रो टी20 लीग शुरू करने का ऐलान किया है।
कुल 6 टीमें लेंगी हिस्सा
ओडिशा प्रो टी20 लीग का डेब्यू सितंबर 2025 में होगा और इसमें कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हुई नजर आएंगी। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन की प्रेस रिलीज में बताया गया है कि लीग को उभरती प्रतिभाओं को निखारने के लिए एक बेहतरीन मंच के रूप में डिजाइन किया गया है जो खिलाड़ियों को टॉप लेवल की प्रतिस्पर्धा, प्रदर्शन और खेल के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करता है।
घरेलू क्रिकेट में ताकत बनेगी ये लीग: संजय बेहड़ा
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय बेहड़ा ने कहा कि हमें विश्वास है कि यह लीग भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक प्रमुख ताकत बनेगी। ओसीए ने संगठनों को आगे आने और फ्रेंचाइजी स्वामित्व के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया है। संघ ने कहा कि फ्रेंचाइजी अधिकार हासिल करने के लिए रुचि की अभिव्यक्ति दस्तावेज ओसीए की आधिकारिक वेबसाइट पर सात से 13 जुलाई तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे। फ्रेंचाइजी आवंटन योग्यता आधारित प्रोसेस के माध्यम से किया जाएगा, जिसमें ओडिशा में क्रिकेट के विकास पर फोकस होगा।
(Input: PTI)
यह भी पढ़ें:
VIDEO-‘मान ले, उधर कैच जाएगा’, शुभमन गिल ने चला ऐसा मास्टरस्ट्रोक; सिराज को तुरंत मिली सफलता
सिर्फ रन नहीं, धन के मामले में भी काफी आगे हैं वैभव सूर्यवंशी, 14 की उम्र में इतनी है नेट वर्थ