Ram charan
Image Source : @ DEEPAKSAHANI_18 @ALWAYSRAMCHARAN/INSTA
राम चरण।

फिल्मों को हिट कराने की गैरेंटी चंद एक्टर्स ही ले पाते हैं। कई सितारों का स्टारडम फिल्म चलाने के लिए काफी होता है। फैंस की इन एक्टर्स के लिए ऐसी दीवानगी होती है कि कहानी से ज्यादा इनको देखने के लिए लोग सिनेमाघरों में पहुंचते हैं। ऐसे ही एक स्टार हैं राम चरण जो साउथ ही नहीं बल्कि देशभर में काफी लोकप्रिय हैं। उनकी फैन फॉलोइंग अब अंतरराष्ट्रीय लेवल पर पहुंच गई है। ‘आरआरआर’ और ‘गेम चेंजर’ जैसी पैन इंडिया फिल्मों की सफलता के बाद अब उनका एक सालों पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरत में पड़ रहे हैं और ये सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि आखिर उनकी एक्टिंग इतनी कैसे निखरी।

एक्टिंग क्लास का है वीडियो

सामने आया ये वीडियो सालों पुराना है। इस वीडियो में राम चरण कई लोगों के बीच में खड़े नजर आ रहे हैं। बड़े बाल और क्लीन शेव्ड लुक में वो काफी अलग लग रहे हैं और उन्हें पहचान पाना आसान नहीं है। वो वीडियो में डेनिम टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं और उन्हें हाथ हिलाने की प्रेक्टिस करते देखा जा सकता है। उनके आस-पास खड़े लोग उन पर हंस भी रहे हैं। एक्टर भी इस काम को बिना किसी सीरियसनेस के मुस्कुराते हुए कर रहे हैं। वो ऐसा करते हुए बीच में रुकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा दोबारा करने को कहा जाता है। ये वीडियो उनकी एक्टिंग ट्रेनिंग का है, जब वो एक्टिंग की क्लास ले रहे थे। वीडियो की शुरुआत में एक आवाज सुनाई देती है, जिसमें राम चरण से इस एक्टिविटी को करने के लिए कहा जा रहा है।

यहां देखें वीडियो

कैसा है लोगों का रिएक्शन?

इस वीडियो को देखने के बाद लोग अलग-अलग तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों का कहना है कि एक्टर अपने शुरुआती दिनों में काफी खराब थे। वहीं कई लोग उनकी मेहनत की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उन्होंने इस कदर खुद को निखारा कि वो आज सबसे शानदार एक्टर्स में गिने जाते हैं। एक शख्स ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में लिखा, ‘कौन कहेगा कि ये सुपरस्टार बन जाएगा।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘यहीं से ऑस्कर की तैयारी शुरू हुई थी।’ एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘वो कितने सिंपल हैं और जरा भी शो ऑफ नहीं कर रहे हैं।’ वहीं एक शख्स ने लिखा, ‘इनकी हालत आज भी ऐसी ही है कोई खास सुधार नहीं है।’ वहीं एक अन्य शख्स ने लिखा, ‘सोचो इतना वाहियात फिसड्डी एक्टर सुपरस्टार कैसे बना।’

कैसे शुरू हुआ राम चरण का फिल्मी सफर?

राम चरण तेजा आज साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार के रूप में जाने जाते हैं। उनका करियर 2007 में फिल्म ‘चिरुथा’ से शुरू हुआ था। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म थी, जिसे पुरी जगन्नाध ने निर्देशित किया था। इस फिल्म में राम चरण ने एक ऐसे युवक का किरदार निभाया था, जो अपने पिता की मौत का बदला लेने के मिशन पर होता है। ‘चिरुथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया और राम चरण को सर्वश्रेष्ठ न्यूकमर एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया। राम चरण मशहूर तेलुगु अभिनेता चिरंजीवी के बेटे हैं और उनके फिल्मी करियर की शुरुआत से ही लोगों की निगाहें उन पर टिकी थीं। हालांकि स्टार किड होने के बावजूद उन्होंने अपनी मेहनत और एक्टिंग स्किल्स से इंडस्ट्री में खास पहचान बनाई।

इस फिल्म से पलटी किस्मत

2009 में आई फिल्म ‘मगधीरा’ उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने उन्हें साउथ सिनेमा का मेगास्टार बना दिया। इसके बाद उन्होंने ‘रंगस्थलम’, ‘ध्रुव’, ‘नायक’, ‘आचार्य’ जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। साल 2022 में आई ‘RRR’ ने उन्हें इंटरनेशनल स्टार बना दिया। राम चरण आज न सिर्फ तेलुगु इंडस्ट्री बल्कि पूरे भारत और विदेशों में भी एक बड़ा नाम बन चुके हैं।

राम चरण की सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में

  • मगधीरा (2009) – ब्लॉकबस्टर
  • रंगस्थलम (2018) – ब्लॉकबस्टर
  • RRR (2022) – इंडियन और इंटरनेशनल सुपरहिट
  • ध्रुव (2016) – हिट
  • यवडू (2014) – हिट
  • राच्छा (2012) – हिट

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version