252.1 मिलियन व्यूज वाली सीरीज, 8 एपिसोड्स से ओटीटी पर मचाया तहलका, अब सीजन 2 के साथ हुई वापसी


Wednesday- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@NETFLIX_IN
वेडनेसडे सीरीज का एक सीन।

जेना ऑर्टेगा स्टारर सुपरहिट सुपरनैचुरल फैंटेसी सीरीज ‘वेडनसडे’ ने 2022 में दर्शकों को खूब एंटरटेनमेंट किया। जैसे ही सीरीज आई, दर्शकों ने इसे हाथों हाथ लिया और देखते ही देखते ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग सीरीज बन गई और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज भी। इस सीरीज का पहला सीजन नवंबर 2022 में आया था और अब तक इसे 252.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। अब ये सीरीज एक बार फिर दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए तैयार है। 6 अगस्त, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर वेडनेसडे का दूसरा सीजन दस्तक दे चुका है। जी हां, अल्फ्रेड गफ और माइल्स मिलर द्वारा निर्मित, इस डार्क फैंटेसी के साथ एडम्स फैमिली एक बार फिर दर्शकों के बीच लौट आई है।

जेना ऑर्टेगा निभा रही हैं लीड रोल

नेटफ्लिक्स की इस पॉपुलर सीरीज में जेना ऑर्टेगा लीड रोल में हैं और उनके अलावा एमा मेयर्स, हंटर डूहन, पर्सी हिन्स व्हाइट और क्रिस्टीना रिसी जैसे कलाकार अहम किरदार में हैं। इस सीरीज को बाहरी देशों के साथ-साथ इंडिया में भी काफी पसंद किया गया था और भारत में भी इसका जबरदस्त फैन बेस है। दर्शक लंबे समय से सीरीज के दूसरे सीजन की वापसी का इंतजार कर रहे थे और अब जेना ऑर्टेगा वेडनेसडे एडम्स के रोल के साथ वापसी कर चुकी हैं।

कब और कहां देख सकते हैं वेडनेसडे सीजन 2?

नेटफ्लिक्स की हिट सीरीज ‘वेडनसडे’ के दूसरे सीजन का पहला भाग बुधवार, 2 अगस्त 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस भाग में 1 से 4 तक के एपिसोड होंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका में ‘वेडनसडे एस2’ के नए एपिसोड 3 AM ET/12 AM PT पर रिलीज किए जाएंगे, जो भारत में दोपहर 12.30 बजे है।

वेडनेसडे सीजन 2 कास्ट

मुख्य अभिनेत्री जेना ऑर्टेगा के अलावा, नए सीजन में नए किरदार भी नजर आएंगे, जिनमें जोआना लुमली भी शामिल हैं, जो ग्रैंडमामा हेस्टर फ्रम्प की भूमिका निभाती नजर आएंगी। अन्य कलाकारों में कैथरीन जेटा-जोन्स द्वारा अभिनीत मोर्टिसिया, लुइस गुजमैन द्वारा अभिनीत गोमेज और अन्य शामिल हैं। दी गई जानकारी के अनुसार, इस सीजन के भाग में चार एपिसोड होंगे। एपिसोड 1 – “हियर वी वो अगेन”, एपिसोड 2 – “द डेविल यू वो”, एपिसोड 3 – “कॉल ऑफ द वो” और एपिसोड 4 – “इफ दीज वोज कुड टॉक”। सीजन 2 का भाग 2 3 सितंबर, 2025 को रिलीज होगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *