भारतीय रेल देशभर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के विस्तार को आगे बढ़ाते हुए तीन नई ट्रेन चलाने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस रविवार (10 अगस्त) को अपने कर्नाटक दौरे के दौरान तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। ये नई वंदे भारत ट्रेनें बेंगलुरु-बेलगावी, नागपुर के अजनी-पुणे और अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेंगी। इस बात की जानकारी केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने दी है।
इन वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग कर लें नोट
खबर के मुताबिक, बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत ट्रेन को मंज़ूरी दे दी गई है। यह ट्रेन सुबह 5:20 बजे बेलगावी से रवाना होगी और दोपहर 1:50 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। इसी तरह, बेंगलुरु से वापसी यात्रा दोपहर 2:20 बजे शुरू होगी और रात 10:40 बजे बेलगावी पहुंचेगी। इससे बेंगलुरु, तुमकुरु, दावणगेरे, हावेरी, हुबली, धारवाड़ और बेलगावी के बीच संपर्क बेहतर होगा। इन ट्रेनों के चलने से बड़ी संख्या में यात्रियों को काफी सुविधा होगी।
देश की तेज रफ्तार और आधुनिक ट्रेनों के नेटवर्क को विस्तार देते हुए, शुरू होने जा रही वंदे भारत ट्रेन से यात्रियों को न सिर्फ तेज और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा, बल्कि विभिन्न राज्यों के बीच कनेक्टिविटी और भी मजबूत होगी।