
हार्ट अटैक से ड्राइवर की मौत
बेंगलुरु के बाहरी इलाके में पोर्टर एप्प से जुड़े एक कर्मचारी की हार्ट अटैक से अनायास मौत हो गई, मादनायकनहल्ली पुलिस स्टेशन लिमिट्स में मामला दर्ज किया गया है। ये वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गयी। जानकारी के मुताबिक प्रकाश रेड्डी नाम का शख्स बेंगलुरु के बोम्सन्दरा से मादनायकनहल्ली में मौजूद प्रिंस पैकेजिंग के लिए सामग्री लेकर गया था। कम्पनी में पहुंचने के बाद कुछ देर में वो असहज हो गया और नीचे गिर गया, CCTV कैमरे में कैद इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि जमीन पर गिरने के बाद भी व्यक्ति संघर्ष करता हुआ नज़र आ रहा है, चौंकाने वाली बात ये है कि उसके साथ आये एक सहयोगी सहित कुछ लोग वहां मौजूद थे लेकिन किसी ने मदद नहीं की। अगर समय पर मदद मिल जाती तो प्रकाश रेड्डी की जान बच सकती थी।
देखें वीडियो
