
कम्मट्टम
सस्पेंस थ्रिलर एक ऐसा जॉनर है, जिसमें रहस्य और हैरान करने वाले कई सीन होते हैं। इसी कारण दर्शक कहानी के अंत तक अपना दिमाग दौड़ाते रहते हैं, लेकिन फिर भी वह गुत्थी सुलझाने में असफल हो जाते हैं। सस्पेंस थ्रिलर सीरीज तनावपूर्ण दृश्यों, अप्रत्याशित मोड़ों और जिज्ञासा पैदा करने वाली कहानी के साथ दर्शकों की उत्सुकता बनाए रखती हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही धांसू सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो इसी साल अलगे महीने ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। सुदेव नायर अभिनीत मलयालम वेब सीरीज ‘कम्मट्टम’ जल्द ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली है। यह शो एक रहस्यमयी सस्पेंस थ्रिलर बताया जा रहा है, जिसमें खतरनाक क्राइम की कहानी देखने को मिलेगी। ये दर्शकों को वित्तीय घोटालों की दुनिया से रूबरू करवाएगी।
11 दिन में बनकर तैयार हुई ये सीरीज
‘कम्मट्टम’ में सुदेव नायर मुख्य भूमिका में हैं और जियो बेबी, विव्या संथ, अखिल कवलयूर, श्रीरेखा, अरुण सोल, जॉर्डी पूजार, अजय वासुदेव और जिन्स भास्कर जैसे कई बेहतरीन कलाकार भी हैं। इस सीरीज का निर्देशन शान थुलासिधरन ने किया है और इसकी स्क्रीनप्ले संजीत आरएस, सुधीश सुगुणानंदन और जोस थॉमस पोलाकल ने लिखी है। यह शिहाबुद्दीन के द्वारा लिखी गई कहानी पर आधारित है। ‘कम्मट्टम’ का निर्माण 23 फीट एंटरटेनमेंट के बैनर तले अर्जुन रवींद्रन ने किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि द हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, यह सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है और इसके छह एपिसोड की शूटिंग केवल 11 दिनों में पूरी हुई थी।
सस्पेंस थ्रिलर की बाप निकली ये सीरीज
‘कम्मट्टम’ इंस्पेक्टर एंटोनियो जॉर्ज की कहानी है जो एक पुलिस अधिकारी है और सैमुअल उम्मान की रहस्यमय मौत में गड़बड़ी का संदेह करता है। जब उसकी जांच उसे सैमुअल के कर्मचारी, फ्रांसिस तक ले जाती है तो एंटोनियो को पता चलता है कि एक बहुत बड़ा खेल चल रहा है। एंटोनियो इस मामले को सुलझाता है। इसी दौरान उसे एक और गहरा रहस्य पता चलता है। यही इस सीरीज की कहानी है।
कम्मट्टम कब और कहां देखें
सस्पेंस थ्रिलर सीरीज ‘कम्मट्टम’ 5 सितंबर, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है। प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी आधिकारिक घोषणा की। पोस्ट में लिखा था, ‘हर आंख, हर चेहरा और हर फ्रेम की एक कहानी है। कम्मट्टम, 5 सितंबर, 2025 से जी5 पर मलयालम में स्ट्रीमिंग शुरू होगी।’
सुदेव नायर का वर्कफ्रंट
इसके अलावा, अभिनेता दक्षिण भारतीय स्टार यश की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर ‘टॉक्सिक’ में भी दिखाई देंगे जो 19 मार्च, 2026 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। गीतू मोहनदास द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा, तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी और हुमा कुरैशी भी हैं।
