
Haunted Ship USS Hornet
Haunted Ship USS Hornet Story: समुद्र रहस्यों से भरा है, अनगिनत कहानियां हैं जो इसके खौफ को बयां करती हैं। समुद्र ही नहीं इसमें तैरने वाले कुछ ऐसे जहाज भी हैं जो आज खौफ का दूसरा नाम बन गए हैं। इनकी रहस्यमयी और भयानक दास्तान दिलों में खौफ भर देती हैं। हम आपको एक ऐसे ही जहाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में कहा जाता है कि इसके डेक पर कदम रखते ही मौत और रहस्यों की परछाइयां नजर आने लगती हैं।
डरावनी और भयावह हैं कहानियां
एक समय था जब यूएसएस हॉर्नेट अमेरिका का जांबाज जंगी एयरक्राफ्ट कैरियर था। तब भी इसका खौफ था और आज भी इसका खौफ है। यूएसएस हॉर्नेट की गिनती दुनिया के सबसे भूतिया और डरावने जहाजों में होती है। इसकी डरावनी कहानियों को सिर्फ अफवाह नहीं कहा जा सकता है। इसकी खौफनाक डरावनी कहानियों और भयावह अनुभवों को इसमें काम करने वाले नौसैनिकों और पर्यटकों तक ने बयां किया है।
यूएसएस हॉर्नेट का इतिहास
यूएसएस हॉर्नेट (CV-12) को 1943 में अमेरिकी नौसेना ने लॉन्च किया था। यह जहाज द्वितीय विश्व युद्ध, वियतनाम युद्ध और अपोलो मिशन तक कई ऐतिहासिक घटनाओं का हिस्सा बना। इसने जापान पर हमलों में भाग लिया और कई लड़ाइयों में अमेरिकी वायुसेना का सहारा बना। ये तो जहाज का गौरवशाली इतिहास है लेकिन इसके पीछे एक स्याह सच भी छिपा है। युद्ध और दुर्घटनाओं के दौरान इस जहाज पर सैकड़ों लोगों की मौत हुई। कहा जाता है कि लगभग 300 से अधिक सैनिक और अधिकारी यूएसएस हॉर्नेट पर या तो युद्ध में, या फिर खुदकुशी या हादसों में मारे गए। इन मौतों ने इस जहाज को खूनी बना दिया। ये खौफनाक मौतें ही थीं जिसकी वजह से आज इसे आत्माओं का बसेरा माना जाता है।

Haunted Ship USS Hornet
मशहूर हैं इस जहाज के भूतिया किस्से
यूएसएस हॉर्नेट को लेकर कई भयावह घटनाएं दर्ज की गई हैं। जब यह जहाज युद्ध से रिटायर होकर कैलिफोर्निया के एलीमेडा में एक म्यूजियम बना, तो यहां आने वाले लोगों को अजीब अनुभव हुए। कई गाइड और गार्ड्स ने बताया कि वो अक्सर जहाज के गलियारों में सैनिकों की परछाइयों को चलते हुए देखते हैं। ये साये अचानक नजर आते हैं और फिर गायब हो जाते हैं, जैसे कभी थे ही नहीं।
सुनाई देती हैं खौफनाक आवाजें
यूएसएस हॉर्नेट की भूतिया बातें दूर-दूर तक फैल गईं। चर्चा का दौर बढ़ा तो यहां लोगों की आमद भी बढ़ गई। यहां आने वाले पर्यटकों को भी बेहद खौफनाक अनुभव हुए। कई पर्यटकों ने बताया कि जहाज के कुछ हिस्सों में जाते ही वहां की हवा बर्फ जैसी ठंडी हो जाती है। साथ ही, टूल गिरने, लोहे के दरवाजे बंद होने और बूटों की आहट जैसी आवाजें सुनाई देती हैं। आवाजें तो सुनाई देती हैं लेकिन कोई नजर नहीं आता है।
यहां जाना मना है!
इस जहाजा का एक किस्सा बेहद मशहूर है। कहा जाता है कि जहाज के एक कमरे में कई नौसैनिकों ने मानसिक तनाव और युद्ध के डर से आत्महत्या कर ली थी। यह जगह इतनी भयानक है कि आज भी यहां किसी को अकेले जाने की इजाजत नहीं है। यहां पर लोगों ने सबसे अधिक भूतिया गतिविधियों को महसूस किया है। कई लोगों ने दावा किया है कि यहां एक शख्स वर्दी में नजर आता है और फिर अचानक गायब हो जाता है।

Haunted Ship USS Hornet
लोगों ने बयां किए हैं डरावने अनुभव
यूएसएस हॉर्नेट जाने वाले एक पर्यटक ने हाल ही में बताया था कि जब वह डेक पर खड़ा था, तो किसी ने उसके कंधे पर हाथ रखा। लेकिन, जब उसने मुड़कर देखा तो पीछे कोई नहीं था। एक गार्ड ने दावा किया था कि उसने आधी रात को जहाज के इंजन रूम से किसी के चिल्लाने की आवाजें सुनीं, लेकिन वहां जाकर देखा तो सब खाली था। गाइड्स अक्सर कहते हैं कि उन्हें बिना वजह भारीपन और बेचैनी महसूस होती है, जैसे कोई उनके साथ-साथ चल रहा हो।
भूतिया होने के मिले हैं सबूत
यूएसएस हॉर्नेट को लेकर इतनी कहानियां हैं कि इसे अमेरिका का “Most Haunted Ship” कहा जाता है। यहां पर पैरानॉर्मल रिसर्च टीमें भी कई बार जांच कर चुकी हैं और अजीब घटनाएं रिकॉर्ड की हैं। यहां तक की कैमरों में परछाइयां और आकृतियां तो नजर आई हैं साथ ही खौफनाक आवाजें भी रिकॉर्ड हुई हैं। कहा जाता है कि जहाज पर जिन लोगों ने जान गंवाई, उनकी आत्माएं आज भी भटक रही हैं। यहां आने वाले लोग इस खौफ और भय का अनुभव भी करते हैं।
पैरानॉर्मल रिसर्चर्स को क्या मिला?
यूएसएस हॉर्नेट पर कई पैरानॉर्मल रिसर्च टीमों ने जांच की है और डरावने सबूत इकट्ठा किए हैं। यहां EVP (Electronic Voice Phenomena) रिकॉर्डिंग में अनजानी आवाजें कैद हुई हैं जैसे किसी ने कहा हो “Get out!” या फिर मदद की पुकार। नाइट विजन कैमरों ने ऐसे साये और इंसानी आकृतियां रिकॉर्ड कीं हैं जो वहां मौजूद ही नहीं थीं। कई बार रिकॉर्डिंग डिवाइस और कैमरे अपने आप बंद हो गए या उनकी बैटरी खत्म हो गई, मानो किसी अदृश्य शक्ति ने अपनी ताकत का एहसास कराया हो। लोकप्रिय टीवी शो Ghost Hunters और Most Haunted की टीमों ने भी यूएसएस हॉर्नेट पर शूटिंग की है और अपनी जांच में इसे सबसे ज्यादा एक्टिव भूतिया जगहों में से एक बताया है।
यह भी पढ़ें:
