’10 करोड़ और 10 फ्लाइट टिकट…’ क्या यही थी श्रीदेवी की ‘बाहुबली’ को न कहने की वजह? बोनी कपूर ने बताया सच


Sridevi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@SRIDEVI.KAPOOR/NETFLIX
श्रीदेवी को बाहुबली में रोल ऑफर हुआ था।

एसएस राजामौली भारतीय सिनेमा के सबसे सफल डायरेक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं, जिनमें से एक ‘बाहुबली’ भी है। इस फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया और राम्या कृष्णन जैसे कलाकार नजर आए थे। ये फिल्म भारतीय सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में से है। इस फिल्म में बोनी कपूर श्रीदेवी को भी लेना चाहते थे, लेकिन अभिनेत्री ने फिल्म का हिस्सा बनने से मना कर दिया। कहा गया कि श्रीदेवी ने अपने लिए होटल का एक पूरा फ्लोर, 10 करोड़ फीस और 10 फ्लाइट टिकट्स की डिमांड की थी, जिसके चलते बाहुबली के मेकर्स के साथ उनकी बात नहीं बन पाई। लेकिन, अब बोनी कपूर ने श्रीदेवी के इनकार की वजह बताई है।

श्रीदेवी ने क्यों ठुकराई बाहुबली ?

बोनी कपूर ने गेम चेंजर्स यूट्यूब चैनल पर श्रीदेवी के बारे में बात की। उन्हें याद करते हुए बोनी कपूर ने उनके बाहुबली को ना कहने की वजह भी बताई। उन्होंने कहा- ‘राजामौली के साथ फिल्म (बाहुबली) तो नहीं बन पाई मगर मेरे पास अभी भी उनका मैसेज है जिसमें उन्होंने लिखा था कि वे श्रीदेवी के प्रशंसक थे और उनसे बात करने के बाद उनके मन में उनके लिए सम्मान कई गुना बढ़ गया। निर्माताओं द्वारा फैलाई गई उलझन के कारण उन्होंने फिल्म नहीं की। राजामौली हमारे घर आए थे, लेकिन जब वे कमरे से बाहर निकले, तो निर्माताओं ने उन्हें “इंग्लिश विंग्लिश” के लिए मिली फीस से भी कम ऑफर किया। वे कोई स्ट्रगलिंग अभिनेत्री नहीं थीं, हिंदी और तमिल में तो आपको उनसे फायदा ही मिल रहा है। मैं अपनी पत्नी से ऐसा क्यों करवाना चाहूंगा?’

डायरेक्टर को दी गई गलत जानकारी

बोनी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए आरोप लगाया कि निर्देशक को गलत जानकारी दी गई थी। उन्होंने कहा- “निर्माताओं ने उनसे (राजामौली) कहा कि उन्होंने होटल के एक पूरे फ़्लोर और एक पूरी टीम की डिमांड की ही, जबकि हमने बस यही कहा था कि हम चाहते हैं कि ज्यादातर शूटिंग हमारे बच्चों की छुट्टियों के साथ अलाइन हो। लेकिन, राजामौली को गलत बातें बताई गईं। शोबू नाम के इस व्यक्ति ने शायद पैसे बचाने के लिए कन्फ्यूजन पैदा किया हो। यह कहना कि वह अनप्रोफेशनल थीं, गलत है। उन्होंने राकेश रोशन, यश चोपड़ा और राघवेंद्र राव जैसे दिग्गजों ने उनके साथ बार-बार काम किया है। अगर वह अनप्रोफेशनल होतीं, तो वे उनके साथ क्यों काम करते?”

बेटी जाह्नवी अपनी टिकट और रूम के लिए खुद करती हैं पेमेंट

इसी दौरान बोनी कपूर ने अपनी बेटी जाह्नवी कपूर के बारे में भी बात की और खुलासा किया कि वह कभी प्रोड्यूसर्स पर शूटिंग के दौरान अपने खर्चों का भार नहीं डालतीं। उन्होंने कहा- ‘अगर जाह्नवी शूटिंग के सिलसिले में ट्रैवल कर रही होती हैं, तो वह अपने टिकट खुद खरीदती हैं। अगर उसके कर्मचारी या रिश्तेदार उनके साथ ट्रैवल करते हैं, तो मैंने उनके टिकट और कमरों का खर्च खुद उठाया है।’

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *