Bigg Boss 19: इस कंटेस्टेंट के गेम के चलते नॉमिनेशन में पहुंचे आवेज-नगमा, गौरव-बसीर नहीं… तो किससे हुई गलती?


Nagma Mirazkar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AWEZ_DARBAR
नगमा मिराजकर, आवेज दरबार।

बिग बॉस 19 में आए दिन नए-नए ट्विस्ट और हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जिसके चलते बिग बॉस हाउस का माहौल भी गरमाता जा रहा है। इस सीजन में पहले ही दोस्ती के बनने-टूटने का दौर शुरू हो गया था और घर में कई चौंकाने वाले ट्विस्ट देखने को मिल चुके हैं। हाल ही में तान्या मित्तल और कुनिका सदानंद के बीच गरमा-गरमी देखने को मिली और अब हाल ही में एक करीबी के धोखे के चलते नगमा मिराजकर और आवेज दरबार नॉमिनेशन में आ गए, वो भी डायरेक्टली। नगमा और आवेज को किसी और की नहीं बल्कि अभिषेक बजाज की एक गलती की भारी कीमत चुकानी पड़ी।

नगमा-आवेज पर भारी पड़ी अभिषेक की गलती

अभिषेक बजाज की एक गलती ने नगमा मिराजकर और आवेज दरबार को मुश्किल में डाल दिया है। अभिषेक की गलती की वजह से इस जोड़ी को बिग बॉस से बाहर होने के लिए सीधे नॉमिनेट किया गया है। यानी अगर आवेज दरबार और नगमा मिराजकर शो से बाहर होते हैं, तो पूरी जिम्मेदारी अभिषेक के कंधों पर आ जाएगी।

क्या है मामला?

हाल ही में मेकर्स की ओर से एक प्रोमो जारी किया गया, जिसमें बिग बॉस कहते हैं कि ये सच्चाई का आईना है और ये आज के नॉमिनेशन और कंटेस्टेंट्स की किस्मत तय करेगा। आपको दो-दो जोड़ियों में बुलाया जाएगा और बाकी के सदस्य उनके सच्चाई बयां करेंगे। जिसके बाद फरहाना अभिषेक को घटिया इंसान कहती हैं और तान्या मित्तल, अशनूर कौर से कहती हैं कि उन्हें उनके अंदर एटीट्यूड दिखाई देता है। वहीं बसीर अली आवेज दरबार पर निशाना साधते हैं और नीलम गिरी फरहाना को ‘दो टके की लड़की’ कहती हैं।

अभिषेक ने लगाई मेकअप रूम की कुंडी

इसी प्रोमो में दिखाया जाता है कि अभिषेक बजाज मेकअप रूम की कुंडी लगा देते हैं, ताकि कोई ध्यान भटकाने के लिए ना आ सके। लेकिन, उनके इस कदम का उल्टा असर होता है और बिग बॉस इसे नियमों के खिलाफ बताते हुए नगमा मिराजकर और आवेज दरबार को सीधे तौर पर नॉमिनेट कर देते हैं।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *