iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro, Pro Max की बुकिंग आज होगी शुरू, जानें बैंक ऑफर्स


iPhone 17 Series- India TV Hindi
Image Source : APPLE
आईफोन 17 सीरीज

iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max को आज यानी 12 सितबंर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है। एप्पल स्टोर की वेबसाइट अब अप हो गई है। पिछले दिनों लॉन्च हुई नई आईफोन 17 सीरीज और आईफोन एयर को प्री-बुक कराने पर कंपनी की तरफ से जबरदस्त बैंक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। साथ ही, पुराने फोन एक्सचेंज कराने पर एप्पल की यह नई आईफोन 17 सीरीज और सस्ते में मिलेगी।

कब शुरू होगी प्री-बुकिंग

iPhone 17, iPhone Air और iPhone 17 Pro सीरीज को आज यानी 12 सितंबर को प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस नई आईफोन सीरीज को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Apple Store से ऑर्डर किया जा सकता है। इसकी प्री-बुकिंग आज शाम 5:30 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने नई आईफोन सीरीज की खरीद पर बैंक ऑफर्स की भी घोषणा की है।

बैंक ऑफर्स

नए आईफोन को प्री-बुकिंग कराने वाले यूजर्स को 5,000 रुपये का इंस्टैंट कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। American Express, Axis Bank और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन प्री-बुक करने पर यह डिस्काउंट मिलेगा।

पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर 3590 रुपये से लेकर 64,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI ऑफर का भी लाभ लिया जा सकता है। एक्सचेंज और बैंक डिस्काउंट लगाने के साथ नए वाले आईफोन आपको और ज्यादा सस्ते में मिल सकते हैं।

बैंक डिस्काउंट के बाद कीमत

iPhone 17 को भारत में 82,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह 77,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। वहीं, iPhone Air को 1,19,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह 1,14,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।

iPhone 17 Pro को 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। बैंक डिस्काउंट के बाद यह 1,29,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा। इस सीरीज के सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 17 Pro Max को 1,49,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। डिस्काउंट के बाद यह 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत में मिलेगा।

यह भी पढ़ें –

Motorola Edge 60 Fusion की अचानक बढ़ी कीमत, 3000 रुपये तक महंगा हुआ फोन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *