दिल्ली की आजादपुर मंडी के पास एनकाउंटर, पुलिस और बदमाशों के बीच फायरिंग, सक्रिय गैंग का शार्प शूटर गिरफ्तार


शार्प शूटर अंकित- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
शार्प शूटर अंकित

दिल्ली में बदमाश और पुलिस के बीच एनकाउंटर हुआ है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहित गोडारा और वीरेंद्र चरण गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। आजादपुर मंडी के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है। बदमाशों ने पुलिस पर 3 गोलियां चलाईं। बुलेटप्रूफ जैकेट ने पुलिस की जान बचा ली।

हरियाणा का रहने वाला है शार्प शूटर

जवाबी फायरिंग में बदमाश अंकित घायल हो गया। जो कि हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है। पुलिस की टीम ने उसे मौके से दबोच लिया। पुलिसकर्मी को भी झड़प में सिर पर चोटें आईं हैं। पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पिस्टल, 3 कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद

गिरफ्तार शार्प शूटर अंकित, रोहित गोडारा और वीरेंद्र चरण गैंग का सक्रिय सदस्य है। ये गैंग दिल्ली-NCR में धमकी और फायरिंग करके उगाही की योजना बना रहा था। अंकित के पास से एक पिस्टल, 3 कारतूस, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

पुलिस को मिलीं दो पर्चियां

पुलिस ने कहा कि इनके पास से दो पर्चियां भी मिलीं, जिन पर ‘रोहित गोडारा’ और ‘वीरेंद्र चरण’ के नाम लिखे थे। इन्हें फायरिंग के बाद घटनास्थल पर फेंकना था। पुलिस ने आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *