
बिग बॉस 19 में हुआ डबल इविक्शन
‘बिग बॉस 19‘ का वीकेंड का वार इस हफ्ते नए होस्ट और कई अप्रत्याशित ट्विस्ट से भरा रहा। सलमान खान की अनुपस्थिति में फराह खान ने मंच संभाला और प्रतियोगियों को उनकी हरकतों के लिए फटकार लगाई। ‘बिग बॉस 19’ से आखिरकार तीन हफ्तों बाद सलमान खान के शो से दो कंटेस्टेंट बेघर हो गए। इस वीकेंड का वार में फराह खान ने ऐलान किया कि इस बार डबल एविक्शन होगा यानी दो लोग साथ में घर से बाहर जाएंगे। पोलिश एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा मिराजकर इस सीजन से बाहर होने वाली पहली प्रतिभागी बनीं। नतालिया ने खेल को तो समझ लिया, लेकिन उनकी भाषा की बाधा एक बड़ी बाधा साबित हुई। नगमा की बात करें तो बार-बार एक्टिव रहने की सलाह देने के बावजूद, वह शो में कुछ कमाल नहीं दिखा पाईं।
इन दो हसीनाओं का कटा पत्ता
‘बिग बॉस 19’ के तीसरे हफ्ते में चार कंटेस्टेंट्स को बेदखल करने के लिए नॉमिनेट किया गया था। नगमा मिराजकर, आवेज दरबार, नतालिया जानोसजेक और मृदुल तिवारी डेंजर जोन में थे। ऐसे में नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक को शो से बाहर होना पड़ा। नगमा और नतालिया को जहां सभी ने पसंद किया, वहीं आवेज दरबार और मृदुल तिवारी के लिए उनका बेघर होता देखना सबसे मुश्किल रहा। ‘बिग बॉस 19’ में नतालिया अक्सर मजबूत व्यक्तित्वों के सामने दबकर रह गईं। उनके सफर का एक यादगार हिस्सा मृदुल तिवारी के साथ उनका रिश्ता था। उन्हें साल्सा सिखाने से लेकर अपनी भाषा सीखने तक, उन्होंने कुछ यादगार पल बनाए। नगमा भी बड़े झगड़ों से दूर रहीं। नगमा के सफर का एक खास पल वह था जब आवेज दरबार ने उन्हें नेशनल टेलीविजन पर प्रपोज किया।
बिग बॉस 19 में दो नई एंट्री
नगमा मिराजकर और नतालिया जानोसजेक के बाहर होने के बाद दो वाइल्ड-कार्ड प्रतियोगियों के जल्द ही शो में एंट्री करने की उम्मीद है। ‘बिग बॉस 19’ हर सोमवार से रविवार रात 9 बजे JioHotstar पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होता है। खबरें है कि वो दो नए वाइल्ड कंटेस्टेंट्स शिखा मल्होत्रा और टिया कर हैं। इंडिया फोरम्स के मुताबिक, टिया और शिखा सलमान खान के शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली हैं।
ये भी पढ़ें-
Bigg Boss 19: अमाल मलिक पर ‘बैड टच’ का आरोप लगाना नेहल चुडासमा को पड़ा भारी, फराह खान ने खोया आपा
Bigg Boss 19: आवेज दरबार को पसंद करती है तान्या मित्तल, सुन नगमा मिराजकर हुई आग बबूला, लगा दी क्लास
