नेपाल के अंतरिम मंत्रिमंडल का विस्तार, पीएम सुशीला कार्की ने इन 3 नेताओं को किया कैबिनेट में शामिल


nepal ministers oath sushila karki- India TV Hindi
Image Source : ANI
नेपाल में मंत्रिमंडल का विस्तार।

नेपाल में प्रदर्शन, भारी हिंसा और केपी शर्मा ओली के पीएम पद से इस्तीफा देने के बाद अब धीरे-धीरे शांति बहाल हो रही है। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की ने देश की नई प्रधानमंत्री के तौर पर पद को संभाल लिया है। नेपाल में कार्यवाहक सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री  सुशीला कार्की ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल में तीन मंत्रियों को शामिल किया है। सोमवार की सुबह कुलमन घीसिंग, ओम प्रकाश आर्यल और रामेश्वर खनल ने मंत्री पद की शपथ ले ली है। आइए जानते हैं कि इन सभी को कौन से मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है।

किस नेता को कौन सा मंत्रालय?

सोमवार को नेपाल के अंतरिम मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ, जिसमें तीन मंत्रियों को शामिल किया गया है। राजधानी काठमांडू स्थित नेपाली राष्ट्रपति भवन ‘शीतल निवास’ में कुलमन घीसिंग, ओम प्रकाश आर्यल और रामेश्वर खनल ने मंत्री पद की शपथ ली है। कुलमन घीसिंग को ऊर्जा, शहरी विकास और भौतिक अवसंरचना मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है। ओम प्रकाश आर्यल, विधि एवं गृह मंत्रालय और रामेश्वर खनल, वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभालेंगे।

नेपाल में बीते दिनों क्या हुआ?

नेपाल में  सोशल मीडिया पर प्रतिबंध और कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ Gen-Z युवाओं की ओर से व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था। हालांकि, विरोध प्रदर्शन पर पुलिस फायरिंग के बाद  बड़ी संख्या में युवाओं की मौत हो गई जिसके बाद हिंसा भड़क गई। इसके बाद बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने अपने पद से इस्तीफा सौंप दिया था। आपको बता दें कि Gen-Z उस पीढ़ी को कहा जाता है जो 1997 से 2012 के बीच पैदा हुई है। यह वह युवा वर्ग है जो तकनीक, इंटरनेट और सोशल मीडिया के साथ बड़ा हुआ है।

नेपाल में कब होंगे चुनाव?

नेपाल में जारी राजनीतिक अनिश्चितता के बीच Gen-Z प्रतिनिधियों की ओर से सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री के तौर पर चुना गया है। रविवार को सुशीला कार्की ने नेपाल की प्रथम महिला प्रधानमंत्री के तौर पर पदभार ग्रहण किया है। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने पद संभालने के बाद ही ऐलान कर दिया है कि नेपाल में 5 मार्च 2026 को नए सिरे से चुनाव का आयोजन कराया जाएगा।

ये भी पढ़ें- नेपाल: Gen-Z आंदोलन में अहम रोल निभाने वाले सुदन गुरुंग के बदले तेवर, अब PM सुशीला कार्की से हुए नाराज

नेपाल: सुशीला कार्की की सरकार के लिए मंत्रियों के नाम तय, जानें कब होगा शपथ ग्रहण, जानें डिटेल्स

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *