Nagma Mirajkar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@NAGMAMIRAJKAR
नगमा मिराजकर

बिग बॉस-19 के घर से बाहर आ चुकीं नगमा मिराजकर के बॉयफ्रेंड आवेज दरबार अभी भी ट्रॉफी के लिए फाइट मार रहे हैं। नगमा ने बाहर आकर अपनी निजी जिंदगी और शादी को लेकर खुलकर बात की है। बिग बॉस 19 से बाहर निकलने के बाद नगमा ने विरल भयानी के साथ एक साक्षात्कार में अवेज दरबार के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात की। नगमा ने खुलासा किया, ‘इसी साल हमने बात चीत किया, हमने क्लियर किया सब कुछ और हमने शादी करने का फैसला किया। डेट तो सही, लेकिन शादी करना हमारा मुख्य मकसद था।’ उन्होंने कहा, ‘अभी हम साथ हैं और इंशाअल्लाह हम शादी करने जा रहे हैं। अभी हम क्लियर हैं एक दूसरे को लेके।’

प्रपोजल के बारे में खुलकर बोलीं नगमा

बिग बॉस के घर में अवेज  ने उनके लिए रखे गए सरप्राइज प्रपोजल के बारे में बात करते हुए नगमा ने बताया कि उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि क्या होने वाला है। उन्होंने साझा किया, ‘अशनूर मुझे आंख पर पट्टी बंद के बाहर ले गई और उसने गाना गाया मेरे लिए और मैं सुन्न हो गई थी।’ उन्होंने बताया कि 9 साल में यह पहली बार था जब अवेज़ ने उनसे कहा, ‘आई लव यू।’

शो से निकलते ही होगी शादी?

नगमा ने इसी इंटरव्यू में बताया कि वे जल्द ही शादी करना चाहती हैं। नगमा ने बताया कि बिग बॉस-19 के बाद हम प्लान कर सकते हैं। हमारे बीच में काफी अच्छी अंडरस्टेंडिंग है और उम्मीद है कि जल्द ही शादी भी कर लेंगे। बता दें कि नगमा और नतालिया दोनों को बीते दिनों एलिमिनेशन के चले बिग बॉस-19 के घर से बाहर आना पड़ा है। 

आवेज दरबार हैं ट्रॉफी के दावेदार?

बता दें कि स्माइल दरबार के बेटे आवेज इन दिनों बिग बॉस-19 के घर में अपनी धाक जमाते दिख रहे हैं। आवेज ने अपनी गर्लफ्रेंड नगमा के साथ शो में एंट्री ली थी। लेकिन अब नगमा बाहर हो गई हैं। वहीं आवेज अभी भी शो में अपनी धक जमाते नजर आ रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या आवेज बिग बॉस-19 की ट्रॉफी पर अपना अधिकार जमा पाती हैं या नहीं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version