
रोबो शंकर का निधन
तमिल अभिनेता रोबो शंकर जो अपने कॉमेडी किरदारों के लिए जाने जाते थे। उनका 46 साल की उम्र में निधन हो गया। फिल्म के सेट पर अचानक तबीयत खराब होने के बाद उन्हें चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खबरों के अनुसार, ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव के बाद उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया था, जहां डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में उनका इलाज चल रहा था। आज सुबह उनकी तबीयत और बिगड़ गई और कुछ घंटों बाद ही उनका निधन हो गया। रोबो शंकर के निधन की दुखद खबर सुनकर सुपरस्टार कमल हासन ने एक्टर के निधन पर शोक जताया।
रोबो शंकर के मौत की वजह
अभिनेता और कॉमेडियन रोबो शंकर का गुरुवार, 18 सितंबर को चेन्नई में निधन हो गया। इस हफ्ते की शुरुआत में फिल्म और टीवी में अपने अभिनय के लिए मशहूर इस स्टार की तबीयत खराब हो गई थी और उन्हें पीलिया होने का पता चला था। बताया गया कि वह अपने घर पर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें ओएमआर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। रिपोर्ट्स के अनुसार, डॉक्टरों ने पाया कि उन्हें लिवर और किडनी की भी बीमारी थी, जिसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। इलाज के बावजूद उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और गुरुवार रात करीब 8.30 बजे उनका निधन हो गया।
रोबो शंकर का अंतिम संस्कार कब-कहां होगा?
रोबो शंकर की मौत के बाद अब उनकी पत्नी और बेटी गहरे सदमे में हैं। अभिनेता के अंतिम संस्कार और दाह संस्कार की रस्में शुक्रवार को उनके चेन्नई स्थित घर पर होंगी। इस समारोह में उनके परिवार के सदस्य, फिल्म इंडस्ट्री के साथी, पुराने को-स्टार और प्रशंसक भी शामिल होंगे, जो उन्हें श्रद्धांजलि देंगे और अंतिम विदाई देंगे। उनके निधर की खबर सामने आते ही प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर शोक जताया।
कमल हासन ने रोबो शंकर को दी श्रद्धांजलि
साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने रोबो शंकर के निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कमल हासन ने लिखा, ‘रोबो शंकर। रोबो तो बस एक उपनाम है। मेरी नजर में तुम एक महान इंसान और एक्टर हो। तुम मेरे छोटे भाई हो। क्या तुम मुझे छोड़कर चले जाओगे? तुम्हारा काम पूरा हो गया, तुम चले गए। मेरा काम अभी अधूरा है। तुमने हमारे लिए कल को चुना। इसलिए, कल हमारा है।’ दोनों फिल्म ‘थेरी’ और ‘विश्वासम’ में नजर आए थे।
रोबो शंकर का हिट करियर
टेलीविजन के हिट शो में अपनी भूमिकाओं और फिर बड़े पर्दे पर शानदार काम के कारण रोबो शंकर एक जाना-माना नाम बन गए। अपने बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और यादगार किरदारों के लिए मशहूर उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने ‘विश्वासम’ में अजित, ‘पुली’ में विजय, ‘SI3’ में सूर्या और ‘कोबरा’ में विक्रम जैसे कई तमिल सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की। उनकी फिल्मों में ‘इडार्कुथाने आसैपट्टाई बालकुमार’, ‘वायई मूडी पेसवुम’, ‘माड़ी’ और ‘वेलाइनु वंदुट्टा वेलाइकरा’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें-
19 सितंबर को ओटीटी पर होगा एंटरटेनमेंट का धमाका, साउथ की ये धांसू फिल्में देंगी दस्तक