
भारतीय क्रिकेट टीम
भारतीय क्रिकेट टीम टी20 एशिया कप 2025 में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और टीम ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर सुपर-4 में जगह बना ली है। भारत ने अपने पहले मुकाबले में यूएई को शिकस्त दी थी। इसके बाद पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से धूल चटाई। अब ग्रुप स्टेज में भारत का तीसरा मुकाबला ओमान की टीम से हो रहा है और भारतीय टीम उसके खिलाफ पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई मैच खेलने उतरी है। इस मैच में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम खेल रही 250वां मुकाबला
ओमान के खिलाफ मैच भारतीय टीम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 250वां मुकाबला है। भारतीय टीम सिर्फ ऐसी दूसरी टीम बनी है, जिसने T20I क्रिकेट में 250 या उससे ज्यादा मुकाबले खेले हैं। पाकिस्तानी टीम ने अभी तक T20I क्रिकेट में कुल 275 मैच खेले हैं। अब भारतीय टीम ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
भारतीय टीम ने अभी तक जीते हैं इतने T20I मैच
भारतीय टीम ने अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 249 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 166 में जीत दर्ज की है और 71 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 6 मैच टाई रहे हैं और 6 मैचों का कोई भी नतीजा नहीं निकला है।
भारतीय टीम दो बार जीत चुकी है टी20 वर्ल्ड कप का खिताब
भारत ने अभी तक दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया है। टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2007 में और रोहित शर्मा की कप्तानी में साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती थी।
ओमान के खिलाफ मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए हैं। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। वहीं अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। अर्शदीप को पहली बार मौजूदा एशिया कप में खेलने का चांस मिल पाया है।
यह भी पढ़ें:
रोहित की तरह टॉस के समय Playing 11 ही भूले कप्तान सूर्या, सिर्फ एक बदलाव ही रह गया याद
पाकिस्तानी टीम में सब हो रहा उल्टा! ओपनर ने लिए सबसे ज्यादा विकेट; बॉलर ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के