
अक्षय कुमार।
सुपरस्टार अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस और रूटीन को लेकर भी बेहद मशहूर हैं। साथ ही साथ फिल्म इंडस्ट्री में उनकी जर्नी भी उनके लिए भी वह बेहद मशहूर हैं। उन्होंने हाल ही में इंडिया टीवी के पॉपुलर शो ‘आप की अदालत’ में शिरकत की, जहां उन्होंने इंडिया टीवी के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा से बातचीत के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनकी कैसे फिल्मों में एंट्री हुई और कैसे अपनी मेहनत और किस्मत के दम पर उन्होंने जीरो से लेकर हीरो तक का सफर तय किया। इस दौरान उन्होंने 90 के दशक के उस सुपरस्टार के बारे में भी बताया, जिन्होंने उन्हें हीरो बनने की सलाह दी थी।
गोविंदा ने दी थी हीरो बनने की सलाह
‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार ने खुलासा किया कि गोविंदा वो पहले सुपरस्टार थे, जिन्होंने उन्हें हीरो बनने की सलाह दी थी। अक्षय ने कहा- ‘एक फोटोग्राफर था, जिसका नाम था जय सेठ। उसके पास मैं एक लाइटमैन के तौर पर काम करता था। उनके पास बड़े-बड़े एक्टर आते थे। संगीता बिजलानी आती थीं, जैकी श्रॉफ आते थे, गोविंदा आते थे। तभी मुझे गोविंदा जी ने मुझे कहा था- ए तू अच्छा दिखता है रे, हीरो बन जा।’
जब 7वीं क्लास में हो गए फेल
अक्षय ने एक किस्से के बारे में बात करते हुए बताया कि वह 7वीं में फेल हो गए थे, जिसके चलते उनके पिता ने उन्हें पहले तो 2-3 थप्पड़ मारे और फिर उनसे पूछा कि आखिर उन्हें क्या करना है। इसके जवाब में अक्षय ने कहा- ‘मुझे हीरो बनना है। सबसे पहले मैंने कहा कि मुझे हीरो बनना है और उसके बाद गोविंदा दूसरे शख्स थे, जिन्होंने मुझे हीरो बनने की सलाह दी थी।’
फ्लाइट पकड़ने में हुए फेल, किस्मत ने बनाया स्टार
रजत शर्मा ने कहा- ‘क्या ये सच है कि आपको एक रैंप पर वॉक करना था, आप समय पर नहीं पहुंचे, आपने फ्लाइट मिस कर दी और इसलिए आप फिल्मों तक पहुंच पाए।’ अक्षय ने इस किस्से को याद करते हुए कहा- ‘मुझे सुबह 6 बजे फ्लाइट लेनी थी, लेकिन मुझे गलतफहमी हो गई। मैं सुबह रेडी नहीं था, तो उस आदमी ने मुझे कहा- तुम बहुत ही अनप्रोफेशनल हो, तुम आए नहीं। मैंने कहा- सॉरी सर गलती हो गई, मुझे लगा शाम की फ्लाइट है। मैं पहुंचा एयरपोर्ट, लेकिन फ्लाइट चली गई थी।’
शाम 6 बजे हाथ में मिला 5 हजार का चेक
अपनी बात जारी रखते हुए अक्षय ने आगे कहा- ‘मेरी मां ने मुझे मायूस देखकर कहा- कि भगवान जो करता है अच्छे के लिए करता है। फिर मैं अपनी तस्वीरें लेकर नटराज स्टूडियो गया, वहां घूम रहा था, प्रोड्यूसरों से मिल रहा था। मुझे इसी दौरान एक मेकअप मैन, जिनका नाम नरेंद्र दादा है। वो प्रमोद चक्रवर्ती के मेकअप मैन थे, उन्होंने मुझे देखा और कहा- ए तुम्हें हीरो बनना है? मैंने कहा- हां बनना है। वो मेरी फोटो लेकर अंदर चले गए और थोड़ी देर बाद मुझे दादा ने 5 हजार का चेक दे दिया। मैं सच बताता हूं, मुझे वो चेक ठीक 6 बजे मिला था। ये शायद ऊपर वाले का था कि मुझे ये फ्लाइट नहीं पकड़नी थी।’
