बंदरों के झुंड ने स्कूटी सवार परिवार पर किया हमला, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना CCTV में कैद


monkey attack on family- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
बंदरों के झुंड ने परिवार पर किया हमला।

यूपी के जनपद हापुड़ में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है जो राह पर चलने वाले लोगों को लगातार हमला करके उन्हें अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला जनपद हापुड़ के हापुड नगर पालिका क्षेत्र का है जहां बंदरों के हमले की रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई है। नगर के विवेक विहार कॉलोनी में बंदरों के झुंड ने स्कूटी सवार एक परिवार के तीन लोगों पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए स्कूटी सवार लोगों ने वहां एक घर के अंदर घुसकर अपनी जान बचाई। घर में घुसने के बाद भी बंदरों के झुंड ने परिवार के लोगों का पीछा नहीं छोड़ा जो लगातार उन पर हमला करने के लिए आमादा नजर आए। 

बंदरों के झुंड का खौफनाक हमला

पूरी घटना हापुड़ नगर पालिका क्षेत्र के मोहल्ला विवेक विहार की आज दोपहर करीब 4:30 बजे की है। मोहल्ले की सड़कों पर बंदरों का आना-जाना लगा हुआ था। इसी दौरान एक स्कूटी सवार महिला अपने बच्चे और एक युवक के साथ उस रास्ते से होकर जा रही होती है। तभी बंदर स्कूटी सवार तीनों लोगों पर हमला कर देते हैं जिनसे बचने के लिए स्कूटी सवार तीनों लोग, वहीं रास्ते में स्कूटी खड़ी करके अपनी जान बचाने के लिए भागने लगते हैं। 

घटना का CCTV फुटेज आया सामने

मोहल्ले में एक घर का दरवाजा भागते समय इन लोगों को खुला मिल जाता है जिससे तीनों लोग घर का दरवाजा खोलकर उसके अंदर अपनी जान बचाने के लिए घुसने का प्रयास करते हैं। इसी दौरान कई बंदर महिला और उसके बच्चे सहित स्कूटी सवार युवक को कई तरफ से घेर लेते हैं। स्कूटी सवार युवक घर का दरवाजा खुला देख उस घर में अपनी जान बचाने के लिए घुस जाता है लेकिन बंदरों का झुंड महिला और उसके बेटे पर लगातार हमलावर था जिससे वह घर के अंदर नहीं घुस पाती है और कई बंदर महिला और उसके बेटे को कई तरफ हमला करते हुए घेर लेते है। किसी तरह महिला इन बंदरों से अपने बच्चे ओर खुद को बचाते हुए कॉलोनी में खुले घर के दरवाजे के अंदर घुस जाती है। इसके बाद भी बंदरों का झुंड इन लोगों का पीछा नहीं छोड़ता, जो घर के अंदर तक भी उन पर हमला करने के लिए आ जाता है।

देखें वीडियो-

स्थानीय लोगों में दहशत 

इसी दौरान महिला बंदर को भगाने का प्रयास करती है लेकिन बंदर इतने आक्रामक होकर उन पर हमला करते हैं। तीनों लोगों को अपनी जान बचाने के लिए एक अनजान घर में घुसना पड़ता है तब जाकर कहीं तीनों लोगों की जान बच पाई। यह पूरी घटना उस घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो देखने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत की स्थिति है। लेकिन अनेक शिकायतों के बाद भी क्षेत्र में लगातार बंदरों के बढ़ते आतंक पर अधिकारी लगाम लगाने में विफल साबित हो रहे हैं।

(रिपोर्ट- निशांक शर्मा)

यह भी पढ़ें-

बंदर भगाने के चक्कर में मरते-मरते बचा शख्स, लाठी लेकर दौड़ा था मारने, अचानक 11000 वोल्ट के चपेट में आया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *