नेपाल में पूर्व PM की पत्नी को जलाया गया, अब भारत में होगा इलाज, जानें कैसी है हालत


NEPAL khanal jhalanath wife india- India TV Hindi
Image Source : AP
नेपाल में हिंसा। (फाइल फोटो)

नेपाल में बीते दिनों हुई हिंसा के बाद अब हालात सामान्य होने लगे हैं। युवाओं की ओर से हुए प्रदर्शन के दौरान नेपाल के राजनेताओं के घरों पर भी हमले किए गए थे। इस दौरान नेपाल के पूर्व पीएम झालानाथ खनल के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया था जिसमें उनकी पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार बुरी तरह से जल गई थीं। अब लक्ष्मी को इलाज के लिए भारत लाया गया है।

कैसे लगी थी आग?

दरअसल, नेपाल में बीते 9 सितंबर को Gen-Z युवाओं के प्रदर्शन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल की पत्नी बुरी तरह से जल गई थीं। युवाओं के हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच काठमांडू के दल्लू क्षेत्र में झालानाथ के घर में भीड़ ने आग लगा दी थी। इस घटना में उनकी पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से झुलस गई थीं। अब उन्हें आगे के इलाज के लिए भारत लाया गया है।

कैसी है पूर्व पीएम की पत्नी की हालत?

झालानाथ खनल ने साल 2011 में फरवरी से अगस्त महीने तक नेपाल के प्रधानमंत्री का पद संभाला था। आग में झुलसने के बाद उनकी पत्नी का इलाज नेपाल के कीर्तिपुर के एक हॉस्पिटल में किया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, रवि लक्ष्मी चित्रकार का शरीर 15 प्रतिशत तक जल चुका है। परिवारवालों ने जानकारी दी है कि उनका बांया हाथ पूरी तरह जल चुका है।

सीने में हुआ संक्रमण

आग की चपेट में आने के कारण पूर्व पीएम की पत्नी रवि लक्ष्मी चित्रकार की हालत खराब है। धुएं के कारण उनके फेफड़ों पर असर पड़ा है और उनके सीने में संक्रमण हो गया है। डॉक्टरों की सिफारिश के बाद रवि लक्ष्मी चित्रकार को इलाज के लिए भारत की राजधानी दिल्ली लेकर आया गया है। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- नेपाल में हिंसा में क्षतिग्रस्त ढांचों के पुनर्निर्माण में मदद करेगा भारत? जानें सरकार का जवाब

नेपाल में प्रदर्शनकारियों की हत्या के आरोपों से घिरे पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली, बोले-‘हमने नहीं चलवाई गोली’

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *