Gandhinagar communal violence, Dehgam Bahiyal village clash- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
उपद्रहियों ने बहियाल में जमकर हिंसा और आगजनी की है।

गांधीनगर: गुजरात की राजधानी गांधीनगर के देहगाम तालुका में स्थित बहियाल गांव से एक बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती रात 2 समुदायों के बीच सोशल मीडिया पर एक स्टेटस को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना ने पूरे गांव में तनाव और भय का माहौल पैदा कर दिया है। सामने आई तस्वीरों और वीडियो में नजर आ रहा है कि उपद्रवियों ने जमकर पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ की, जिससे गांव में दहशत फैल गई।

सोशल मीडिया पोस्ट पर शुरू हुआ था विवाद

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, यह विवाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को लेकर शुरू हुआ, जिसने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। गांव में चल रहे गरबा आयोजन के दौरान पथराव शुरू होने से पंडाल में भगदड़ मच गई। भीड़ ने 8 से ज्यादा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक दुकान में तोड़फोड़ के साथ आगजनी की। हालात को काबू करने पहुंची पुलिस पर भी हमला किया गया, जिसमें पुलिस के 2 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

हालात पर रखी जा रही है कड़ी नजर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भीड़ को खदेड़ा और स्थिति को नियंत्रण में लिया। तनाव को देखते हुए बहियाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस CCTV फुटेज और वायरल हो रहे उपद्रव के वीडियो की मदद से उपद्रवियों की पहचान कर रही है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल, इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस का काफिला तैनात है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इलाके में माहौल अभी भी तनावपूर्ण

बता दें कि इस हिंसक घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन माहौल अभी भी तनावपूर्ण बना हुआ है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। प्रशासन ने गांव में शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की बात कही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version