पाकिस्तान ने चीन, रूस और ईरान के साथ मिलकर अमेरिका को दिया झटका, जानें क्या किया?


Pakistan PM Shahbaz Sharif- India TV Hindi
Image Source : AP
Pakistan PM Shahbaz Sharif

इस्लामाबाद: पाकिस्तान और उसके प्रमुख पड़ोसी देशों चीन और ईरान ने रूस के साथ मिलकर अफगानिस्तान और उसके आसपास किसी भी सैन्य अड्डे की स्थापना का विरोध किया है। इन सभी देशों ने काबुल की ‘संप्रभुता’ और ‘क्षेत्रीय अखंडता’ का सम्मान करने का आह्वान भी किया है। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। चारों देशों ने यह विरोध ऐसे समय में दर्ज कराया है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अफगानिस्तान में अपने देश की सैन्य उपस्थिति की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं। 

विदेश कार्यालय ने जारी किया संयुक्त वक्तव्य

चीन, ईरान, पाकिस्तान और रूस के विदेश मंत्रियों की बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में हुई थी। बाद में बैठक के संबंध में एक संयुक्त बयान पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने साझा किया। संयुक्त वक्तव्य के अनुसार, ‘‘चारों पक्षों ने इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान की संप्रभुता, स्वतंत्रता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान किया जाना चाहिए। वर्तमान स्थिति के लिए जिम्मेदार देशों द्वारा अफगानिस्तान में और उसके आसपास सैन्य ठिकानों की पुनः स्थापना का दृढ़ता से विरोध किया गया।’’ 

चारों देशों ने और क्या कहा?

चारों देशों ने आतंकवाद, युद्ध और मादक पदार्थों से मुक्त, एक स्वतंत्र, एकजुट और शांतिपूर्ण देश के तौर पर अफगानिस्तान के प्रति अपना समर्थन दोहराते हुए कहा कि वो प्रभावी क्षेत्रीय पहल का समर्थन करते हैं जिसका मकसद इसकी अर्थव्यवस्था को ऊपर उठाना है। उन्होंने अफगानिस्तान में आतंकवाद के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की तथा चेतावनी दी कि आईएसआईएल, अल-कायदा, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) और मजीद ब्रिगेड सहित क्षेत्र के अन्य समूह क्षेत्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं। इन देशों ने इस बात पर जोर दिया कि अफगानिस्तान में शांति, स्थिरता, आतंकवाद, कट्टरवाद और मादक पदार्थ अपराध का मुकाबला करना साझा क्षेत्रीय हित हैं। (भाषा)

यह भी पढ़ें:

चीन के खिलाफ ट्रंप की टैरिफ नीति बन गई अमेरिकी किसानों के लिए सिरदर्दी? उठाना पड़ रहा करीब 12 अरब डॉलर का नुकसान

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में भड़क उठी बगावत, लॉकडाउन का ऐलान; बिगड़े हालात

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *