
आमिर खान, अमिताभ बच्चन।
पिछले 25 सालों में भारतीय सिनेमा में काफी बदलाव आया है और साथ ही बदलाव आया है दर्शकों के टेस्ट में। अब एक्टर्स से लेकर फिल्मों के कंटेंट तक, सबके बारे में दर्शकों की समझ बढ़ी है। यही वजह है कि अब ज्यादातर फिल्ममेकर्स फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं। हालांकि, इन 25 सालों में अगर कुछ नहीं बदला है तो वो है कुछ सुपरस्टार्स की लोकप्रियता, जो 25 सालों से ज्यादा समय से कायम है। इस बीच इंटरनेट मूवी डेटाबेस यानी आईएमडीबी ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 2000 से 2025 के बीच की टॉप फिल्मों से लेकर सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलेब्स तक के बारे में बताया गया है। खास बात तो ये है कि 2014 से 2024 के बीच जिन सेलिब्रिटीज को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है, उनमें आमिर खान और अमिताभ बच्चन को पछाड़ते हुए बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान टॉप पर हैं।
सबसे आगे बादशाह
आईएमडीबी की टॉप सर्च्ड लिस्ट में जनवरी 2000 से अगस्त 2025 के बीच की फिल्मों को शामिल किया गया। हर साल से पांच फिल्में ली गईं और कुल मिलाकर दुनियाभर में इन फिल्मों को 91 लाख से ज्यादा यूजर रेटिंग मिली है। खास बात तो ये है कि इस रिपोर्ट में जिन फिल्मों के नाम हैं, उनमें से 21 में शाहरुख खान ने काम किया है, जिसके चलते वह बाकी स्टार्स से आगे हैं। यही नहीं, आईएमडीबी ने 2000 से 2025 तक की जिन टॉप 25 फिल्मों की लिस्ट जारी की है, उनमें से 7 शाहरुख खान की ही हैं।
शाहरुख खान की इन फिल्मों ने मारी बाजी
आईएमडीबी द्वारा जारी की गई 2000 से 2025 की बेस्ट फिल्मों की लिस्ट में 2000 से 2004 तक बैक टू बैक शाहरुख खान की ही फिल्मों का दबदबा रहा। साल 2000 में मोहब्बतें, 2001 में कभी खुशी कभी गम, 2002 में देवदास, 2003 में कल हो न हो और 2004 में वीर जारा ने टॉप पर रहीं। इसके बाद 2008 में रब ने बना दी जोड़ी, 2010 में माई नेम इज खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
देश के मोस्ट पॉपुलर सेलिब्रिटी
शाहरुख खान के स्टारडम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 तक शाहरुख खान लगातार चार्ट पर छाए रहे हैं, और पिछले 25 सालों में रिलीज हुईं टॉप 130 फिल्मों में से 20 उनकी ही रही हैं। दिलचस्प बात तो ये है जिस साल में शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई, तब भी वे देश के सबसे पॉपुलर सेलिब्रिटीज में से एक बने रहे और लगातार IMDb की वीकली टॉप 10 सेलिब्रिटी की लिस्ट में शामिल रहे, जो उनके बेजोड़ स्टारडम के बारे में बताता है।
इन स्टार्स का भी रहा जलवा
इस लिस्ट में सेकेंड नंबर पर बॉलीवुड के पावरहाउस परफॉर्मर आमिर खान और ऋतिक रोशन रहे। तीसरे नंबर पर दीपिका पादुकोण पर अपनी जगह बनाने में सफल रहीं। इनके अलावा जिन स्टार्स ने लिस्ट में जगह बनाई है उनमें अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा और रानी मुखर्जी, सलमान खान, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं।
