‘बॉर्डर’ की कंजी आंखों वाली हसीना, जिसके घुंघराले बालों में उलझा था लोगों का दिल, 28 साल में सिर से पांव तक बदल गया लुक


Sharbani Mukherjee- India TV Hindi
Image Source : SHARBANI MUKHERJEE STILL FROM BORDER
सुनील शेट्टी के साथ शरबानी।

90 के दशक को बॉलीवुड का स्वर्ण युग माना जाता है। इस दशक में कई नए कलाकारों ने अपनी छाप छोड़ी, जो आज इंडस्ट्री के बड़े नाम बन चुके हैं। इस दौर की एक खासियत यह भी थी कि उस समय देशभक्ति पर आधारित कई फिल्मों ने दर्शकों के दिलों को छू लिया। ऐसी ही एक फिल्म थी 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’। अपनी जबरदस्त कहानी और देशप्रेम से लबरेज थीम के कारण यह फिल्म आज भी यादगार मानी जाती है। अब 28 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल बनने जा रहा है, जिससे फैंस में काफी उत्साह है। इस फिल्म के कई कलाकार आज भी सक्रिय हैं, जैसे सनी देओल और सुनील शेट्टी, लेकिन सुनील शेट्टी की पत्नी का किरदार निभाने वाली शरबानी मुखर्जी का फिल्मी सफर लगभग खत्म हो चुका है। आज वे पहले से काफी अलग दिखती हैं और उनकी पहचान करना भी मुश्किल हो गया है। हाल ही में एक्ट्रेस अपने पारिवारिक दुर्गा पूजा पंडाल में नजर आईं, जहां उनका बदला हुआ लुक देखने को मिला।

फिल्मी दुनिया से दूरी और बदलाव

शरबानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘बॉर्डर’ से की थी, जो एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई। उस समय उनकी खूबसूरती और अभिनय दोनों ने दर्शकों को मोहित कर दिया था। खासतौर पर उनके घुंघराले बाल और बड़ी कंजी आंखें। वो दर्शकों की पहली पसंद बना गई थीं। फिल्म में सुनील शेट्टी के साथ उनका ऑनस्क्रीन रोमांस भी खूब पसंद किया गया। ‘तो चलूं, तो चलूं…’ गाने ने इस फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया और यह गाना आज भी लोगों के बीच बेहद हिट रहा, लेकिन इसके बावजूद शरबानी ने जल्द ही फिल्मों से दूरी बनानी शुरू कर दी। बड़े पर्दे पर उन्हें वह सफलता नहीं मिल पाई, जिसकी उम्मीद थी। बाद में उन्होंने साउथ इंडियन और भोजपुरी फिल्मों में काम किया, लेकिन मुख्यधारा की बॉलीवुड फिल्मों में उनकी उपस्थिति फीकी पड़ती गई।

Sharbani Mukherjee

Image Source : STILL FROM BORDER, VIRAL BHIYANI

पहली तस्वीर में बॉर्डर में नजर आईं शरबानी और दूसरी तस्वीर में काजोल और जया बच्चन संग पीले सूट में खड़ी शरबानी।

शरबानी मुखर्जी का बॉलीवुड से पारिवारिक नाता

इस वजह से वे धीरे-धीरे फिल्मी दुनिया से दूर होती गईं। हालांकि, शरबानी ने सोशल मीडिया पर अपनी सक्रियता बनाए रखी है। उनकी हालिया तस्वीरें देखकर फैंस उन्हें पहचानने में अक्सर चूक जाते हैं क्योंकि उनका लुक काफी बदल चुका है। साल में एक बार होने वाले दर्गा पूजा कार्यक्रम का वो हिस्सा जरूर बनती है और इस बार भी ऐसा ही हुई और वो अपनी बहन काजोल और रानी मुखर्जी के साथ नजर आईं। शरबानी मुखर्जी का फिल्मी दुनिया से नाता सिर्फ उनके काम तक सीमित नहीं है। वे बॉलीवुड के एक प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं। शरबानी, काजोल और रानी मुखर्जी की चचेरी बहन हैं। काजोल के चाचा रोनो मुखर्जी की वो बेटी है, जिनका इस साल मई में निधन हो गया। यह परिवार बॉलीवुड के लिए हमेशा से खास रहा है और इसने कई सफल कलाकार दिए हैं। निर्देशक अयान मुखर्जी भी शरबानी के कजिन भाई हैं।

‘बॉर्डर’: एक यादगार फिल्म

‘बॉर्डर’ 1997 की उस दशक की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी, जैकी श्रॉफ, अक्षय खन्ना जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में थे। इसके साथ ही पूजा भट्ट, तब्बू और शरबानी मुखर्जी ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाए थे। देशभक्ति की भावना, सैनिकों के संघर्ष और उनके व्यक्तिगत जीवन को खूबसूरती से दर्शाने वाली इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म की कहानी, साउंडट्रैक और कलाकारों के अभिनय को आज भी सराहा जाता है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड में दिखी दुर्गा पूजा की धूम, सितारों की जमी महफिल, आओ भगत में लगी दिखीं ये दो खूबसूरत हसीनाएं

‘हर चमकती चीज सोना नहीं होती’, ‘कांतारा चैप्टर 1’की धूम के बीच सामने आया पहला रिव्यू, हो गई किरकिरी

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *