
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल
भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का एशिया कप 2025 में बल्ले से काफी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिसमें वह 314 रन बनाने में कामयाब हुए थे। अभिषेक को उनके इस प्रदर्शन के चलते मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला। वहीं एशिया कप में पहली बार अभिषेक को उनके बचपन के दोस्त और टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिला, जिसमें दोनों ने अधिकतर मैचों में अच्छी शुरुआत भी दी। अब अभिषेक शर्मा का एक इंटरव्यू भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने शुभमन गिल के साथ हुए एक किस्से को शेयर किया जिसके चलते अभिषेक टीम से बाहर हो सकते थे।
शुभमन गिल कभी भी शैतानियां करता हुआ नहीं फंसा
अभिषेक शर्मा ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस के शो में गौरव कपूर से बातचीत करते हुए शुभमन गिल के साथ अंडर 16 के दिनों को याद करते हुए एक किस्सा बताया जिसमें उन्होंने कहा कि गिल कभी भी शैतानियां करते हुए नहीं फंसा। हम धर्मशाला में अंडर 16 के मुकाबले खेल रहे थे, जिसमें हिमाचल, दिल्ली और पंजाब की टीम के खिलाड़ी वहां पर थे। हमारा मैदान होटल से सिर्फ 500 मीटर की दूरी पर था और हम उसमें भी बस से जाते थे। बस के ड्राइवर गाने बंद कर देता था, जिसके बाद हम पंजाबी गाने बजाते थे और वह भी बहुत तेज आवाज में। वहीं ड्राइवर कहता था कि वह गाने नहीं लगाएगा जिसपर हमारी बहस हो जाती थी और इसमें शुभमन गिल सबसे आगे रहता था। एक दिन सारे ड्राइवर ने हमारी शिकायत हमारे कोच से कर दी कि आपके बच्चे कितने बदतमीज हैं।
ड्राइवर की इस शिकायत के बाद हमारे कोच ने हमें बुलाकर लाइन में खड़ा कर दिया जिसमें मैं, प्रभसिमरन और गिल सहित कुल 4 से 5 लड़के थे। ड्राइवर ने सभी को पहचान लिया और गिल को लेकर कहा कि ये नहीं था। हम चार लड़कों को कोच ने बाहर बुलाया और एक लेटर पर साइन करने के लिए कहा जिसमें वह हमें वापस घर भेज रहे थे। मैंने उनसे कहा कि गिल को क्यों नहीं पकड़ा गया क्योंकि उसी की वजह से हम सभी बाहर खड़े हुए हैं।
अभिषेक ने शुभमन के हिडन टैलेंट के बारे में बताया
शुभमन गिल जिन्होंने टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी संभालने के बाद अभी तक काफी शानदार खेल दिखाया है। उनके हिडन टैलेंट का भी खुलासा अभिषेक शर्मा ने इस इंटरव्यू के दौरान किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने चेहरे की भाव-भंगिमा बदलने में काफी माहिर है, जिसमें वह हालात के अनुसार तुरंत इसे चेंज कर देता है। अगर वह अभी हंस रहा है तो तुरंत सीरियस भी हो सकता है, ये चीज पंजाबियों में नहीं होता, जबकि वह बेचारा सा चेहरा बना लेता है, जिससे किसी को भी उसपर कोई शक नहीं होता।
ये भी पढ़ें
IND vs WI: बुमराह की गेंदों ने उगली आग, भौंचक्के रह गए वेस्टइंडीज के खिलाड़ी; देखें VIDEO
IND vs WI: टॉस हारते ही शुभमन गिल के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, कपिल देव को छोड़ दिया पीछे
