‘गांधी’ से चमकी इस एक्टर की किस्मत, करियर को मिला था तगड़ा बूस्ट, ऑस्कर में जीते थे 8 अवॉर्ड


pankaj kapur- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@OFFICIALPANKAJKAPUR
पंकज कपूर

नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, रजीत कपूर और अन्नू कपूर जैसे कई दिग्गज अभिनेता ऐसे हैं, जिन्होंने पर्दे पर महात्मा गांधी के किरदार को बखूबी निभाया है। उन्हीं में से एक बेन किंग्सले थे जो रिचर्ड एटनबरो के निर्देशन में बनी साल 1982 में रिलीज हुई ‘गांधी’ में नजर आए थे। इसमें बेन किंग्सले ने बापू के किरदार को पर्दे पर इस कदर निभाया कि आज तक उन्हें कोई भूल नहीं पाया, लेकिन इस फिल्म से पंकज कपूर के गिरते करियर को जबरदस्त फायदा मिला। इस रोल ने उन्हें बॉलीवुड में एक खास मुकाम दिया। फिल्म ‘गांधी’ से पंकज कपूर के करियर को नई ऊंचाइयां मिलीं और उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला।

गांधी’ ने इस बॉलीवुड एक्टर को बनाया दिया स्टार

पंकज कपूर ने साल 1982 में श्याम बेनेगल की फिल्म ‘आरोहण’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। ‘आरोहण’ के बाद पंकज ने साल 1982 में ही रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’ में महात्मा गांधी के दूसरे सचिव प्यारेलाल नय्यर की किरदार निभाया था। प्यारेलाल नय्यर महात्मा गांधी के घनिष्ठ सहयोगियों में से एक थे और उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने ‘महात्मा गांधी: द लास्ट फेज’ नाम की एक प्रसिद्ध पुस्तक भी लिखी। इसलिए जब भी गांधी का नाम आता है तो प्यारेलाल नय्यर को जरूर याद किया जाता है। फिल्म ‘गांधी’ में पंकज कपूर का किरदार भले ही छोटा था, लेकिन ये मूवी एक्टर के करियर के लिए लकी साबित हुई।

गांधी फिल्म ने ऑस्कर में जीते थे 8 अवॉर्ड

बता दें, रिचर्ड एटनबरो की फिल्म ‘गांधी’ ने ऑस्कर में 8 अवॉर्ड जीते थे। जी हां, 1982 की फिल्म गांधी ने 8 अकादमी पुरस्कार जीते, जिनमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, रिचर्ड एटनबरो के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशक और बेन किंग्सले के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता शामिल हैं। इसके अलावा फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्क्रीनप्ले (जॉन ब्राइली), सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन, सर्वश्रेष्ठ छायांकन, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा डिजाइन (भानु अथैया इस श्रेणी में ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय थीं) और सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन के पुरस्कार भी जीते।

  1. सर्वश्रेष्ठ फिल्म
  2. सर्वश्रेष्ठ निर्देशक: रिचर्ड एटनबरो
  3. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: बेन किंग्सले
  4. सर्वश्रेष्ठ ओरिजिनल स्क्रीनप्ले: जॉन ब्राइली
  5. सर्वश्रेष्ठ कला निर्देशन: स्टुअर्ट क्रेग, रॉबर्ट डब्ल्यू. लैंग और माइकल सेर्टन
  6. सर्वश्रेष्ठ छायांकन: बिली विलियम्स और रॉनी टेलर
  7. सर्वश्रेष्ठ पोशाक डिजाइन: जॉन मोलो और भानु अथैया
  8. सर्वश्रेष्ठ फिल्म संपादन: जॉन ब्लूम

ये भी पढ़ें-

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari Movie Review: फैमिली एंटरटेनर है वरुण और जाह्नवी की फिल्म, जानें कैसी है कहानी

पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, मिर्जापुर में ली अंतिम सांस, जानें कहां होगा अंतिम संस्कार

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *