Election Commission of India, Bihar Elections- India TV Hindi
Image Source : ECI
चुनाव आयोग ऐप्स और पोर्टल

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। बिहार के 243 विधानसभा के दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। पहले चरण में 6 नवंबर और दूसरे चरण में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, चुनाव के नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। इलेक्शन कमीशन इस चुनाव में टेक्नोलॉजी का पूरी तरह से इस्तेमाल करने वाली है। चुनाव आयोग ने मतदाताओं से लेकर चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों के लिए 4 ऐप्स और पोर्टल पेश किए हैं।

मतदाता हो या उम्मीदवार इन ऐप्स और पोर्टल के जरिए चुनाव संबंधित हर जानकारी का पता लगा सकता है। मतदाताओं के वोटर आईडी डाउनलोड करने से लेकर वोटर लिस्ट की जानकारी के लिए चुनाव आयोग ने ऐप्स और पोर्टल की जानकारी दी है। बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले मतदाता सूची में व्यापक सुधार किया गया है, जिसे लेकर काफी विवाद भी पिछले दिनों सामने आए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव से चुनाव आयोग ने मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया शुरू की है। इन ऐप्स और पोर्टल के माध्यम से मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में आसानी से चेक कर सकते हैं।

फोन में रखें ये 4 ऐप्स

इसके अलावा मतदाताओं के विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की जानकारी भी ऐप्स और पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वोटर्स अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे में जान सके। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए भी पोर्टल और नामांकन से जुड़ी जानकारी के लिए पोर्टल और ऐप पेश किया गया है। आइए, जानते हैं चुनाव आयोग द्वारा पेश किए गए ऐप्स और पोर्टल के बारे में…

Image Source : ECI

चुनाव आयोग ऐप्स और पोर्टल

VHA

इस ऐप को खास तौर पर मतदाताओं के लिए पेश किया गया है। इस ऐप में मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक कर सकेंग। इसके अलावा पोलिंग बूथ संबंधित जानकारी से लेकर BLO से संपर्क करने की सुविधा भी इसमें मिलेगा। वोटर लिस्ट और कार्ड में सुधार के लिए फॉर्म भी यहां मिलेगा। यही नहीं, मतदाता इस ऐप के जरिए e-EPIC भी डाउनलोड कर सकते हैं।

cVigil

चुनाव आयोग का यह ऐप मतदान के दौरान किसी भी तरह की शिकायत के लिए तैयार किया गया है। पोलिंग बूथ पर हो रही गड़बड़ी को इस ऐप के जरिए रिपोर्ट किया जा सकता है। इस ऐप पर किए गए शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कारवाई की जाएगी।

KYC

KYC यानी नो योर कैंडिडेट ऐप के जरिए मतदाता अपने क्षेत्र के उम्मीदवारों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उम्मीदवार की संपत्ति, क्रिमिनल रिकॉर्ड, शिक्षा आदि की जानकारी भी उन्हें इस ऐप पर मिलेगी।

Suvidha Portal

चुनाव आयोग का यह पोर्टल और Suvidha 2.0 ऐप उम्मीदवारों के लिए खास तौर पर डिजाइन किया गया है। इस पोर्टल के जरिए नामांकन और एफिडेबिट ऑनलाइन फाइल किया जा सकता है। साथ ही, उम्मीदवार चुनाव प्रचार और रैली के लिए इस पोर्टल के जरिए परमिशन भी ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

बिना इंटरनेट के भी आप भेज सकते हैं अपनी लोकेशन? जानें पूरा तरीका





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version