
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 9 महीने के अंदर दो-दो ICC ट्रॉफी अपने नाम किया। सबसे पहले टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया, उस वक्त राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के हेड कोच थे। उसके बाद रोहित ने इसी साल अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया और तब गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच थे। इस बीच रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का क्रेडिट राहुल द्रविड़ को दिया।
राहुल द्रविड़ को लेकर रोहित ने कह दी बड़ी बात
CEAT Cricket Rating awards के दौरान रोहित ने अपने स्पीच में कहा कि राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में जो प्रक्रिया अपनाई गई उससे भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में मदद मिली। उन्होंने कहा कि उनके साथ मिलकर टीम में एक नई विचारधारा लाई गई थी और सबने इसे अपनाया था। इसी के नतीजे के तौर पर भारत दो आईसीसी इवेंट जीतने में सफल रहा। इस दौरान उन्होंने एक बार भी मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर का जिक्र नहीं किया।
आईसीसी ट्रॉफी जीतने को लेकर रोहित शर्मा ने क्या कहा?
रोहित ने भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने को लेकर कहा कि मुझे उस टीम से प्यार है। मुझे उनके साथ खेलने में मजा आया और यह ऐसा सफर था जिसमें हम कई सालों से साथ थ। यह एक या दो साल की बात नहीं है। यह कई सालों की मेहनत थी। हम कई बार वह ट्रॉफी जीतने के करीब पहुंचे लेकिन जीत नहीं पाए। तब सबने फैसला किया कि हमें कुछ अलग करने की जरूरत है। यह एक या दो खिलाड़ियों से नहीं हो सकता था। हमें सबका साथ चाहिए था जो सबने ऐसा किया।
रोहित शर्मा ने की राहुल द्रविड़ की तारीफ
रोहित ने आगे कहा कि सभी खिलाड़ी जो उस टूर्नामेंट (चैंपियंस ट्रॉफी) में खेले उन सबका सोचना था कि किस तरह से मैच जीतना है और कैसे खुद को चुनौती देना है। किसी भी तरह से लापरवाह नहीं होना है। हमने टीम में इस तरह की क्वालिटी लाने की कोशिश की और हमने सोचा कि बार-बार ऐसा करना है। इस प्रोसेस में सबको मजा आया। जब हमने पहला मैच जीता तो उसे किनारे कर दिया और अगले मैच पर ध्यान लगाया। इस टीम ने अच्छा किया और इससे मुझे और राहुल भाई को तब मदद मिली जब हम टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी कर रहे थे और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में तो हमने इसे ही जारी रखा।
INPUT: PTI
यह भी पढ़ें
वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025: कितनी बार फाइनल में पहुंची है टीम इंडिया, ग्रुप स्टेज से कब-कब हुई बाहर
आईसीसी ने भी माना अभिषेक शर्मा का लोहा, इस बड़े अवार्ड के लिए कुलदीप यादव से मुकाबला
