बिग बॉस 19: मालती चाहर को याद आई ‘माही भैया’ संग पहली मुलाकात, कैप्टन कूल की तारीफ में कही ये बातें


malti chahar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@MALTICHAHAR
महेंद्र सिंह धोनी के साथ मालती चाहर।

बिग बॉस 19 में इसी वीकेंड का वार में एक नई वाइल्डकार्ड एंट्री हुई है। क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने रियेलिटी शो में बतौर कंटेस्टेंट एंट्री ली और पहले ही दिन से सुर्खियों में आ गई हैं। मालती ने जब से शो में एंट्री ली है, तान्या मित्तल को निशाने पर लिए हुए हैं। मालती चाहर को पहली बार आईपीएल 2018 के दौरान पॉपुलैरिटी मिली थी। सीएसके के लिए चीयर करते हुए उन्होंने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। अब शो में एंट्री करने से पहले मालती ने शो और महेंद्र सिंह धोनी से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बात की और उनकी तारीफ में काफी कुछ कहा।

बिग बॉस 19 में मालती चाहर की एंट्री

मालती इन दिनों बिग बॉस 19 में अपनी वाइल्डकार्ड एंट्री के लेकर चर्चा में हैं। उन्हें ‘जीनियस’ फिल्म में अपनी परफॉर्मेंस के लिए भी जाना जाता है और इन दिनों वह रियेलिटी शो के जरिए एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में धूम मचा रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए मालती चाहर ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से अपनी पहली मुलाकात याद की और बताया कि धोनी वो पहले क्रिकेटर थे, जिनसे वह मिली थीं।

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर क्या बोलीं मालती?

मालती चाहर ने महेंद्र सिंह धोनी को ‘माही भैया’ कहकर संबोधित करते हुए कहा- ‘मैं माही भैया से पहली बार तब मिली जब मेरा भाई (दीपक चाहर) चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहा था। उसने मुझसे पूछा कि क्या तुम माही से मिलना चाहोगी? मैंने कहा- क्यों नहीं। ये पहली बार था जब मैं किसी क्रिकेटर से मिल रही थी। मैं किसी शूट के सिलसिले में चेन्नई गई थी और टीम इंडिया भी वहीं रुकी थी। ये 2018 की बात है। मैं माही भैया से मिली। मुझे उनका ऑरा बहुत पसंद आया। वह बहुत ही स्वीट इंसान हैं। वह बहुत प्यारे हैं।’

कैप्टन कूल को कहा था ‘स्वीटहार्ट’

2018 में एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की थी। इससे पहले मालती ने इंस्टाग्राम पर महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें ‘स्वीटहार्ट’ कहा था और उनके इस पोस्ट ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। मालती ने अपने पोस्ट में लिखा था- ‘आखिरकार मैं कैप्टन कूल, एमएस धोनी से मिली। वह बहुत कूल हैं, एक बेहतरीन इंसान और स्वीटहार्ट।’

दीपक चाहर और महेंद्र सिंह धोनी का बॉन्ड

बता दें, मालती चाहर के भाई और क्रिकेटर दीपक चाहर, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बेहद खास बॉन्ड शेयर करते हैं। सिर्फ क्रिकेट फील्ड पर ही नहीं, पर्सनल लाइफ में भी दोनों की काफी अच्छी दोस्ती है। वहीं मालती की बात करें तो वह एक एक्ट्रेस हैं और इन दिनों बिग बॉस 19 में अपनी एंट्री को लेकर चर्चा में हैं।

ये भी पढ़ेंः बिग बॉस में एंट्री लेते ही ‘डायन’ बनीं मालती, तान्या को पूल में दिया धक्का, बोलीं- ‘रो जितना रोना है…’

हिजाब में दीपिका पादुकोण तो लंबी दाढ़ी में जंचे रणवीर सिंह, अबू धाबी के वीडियो में दिखा कपल का नया अवतार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *