
बिग बॉस 19
बिग बॉस 19 के घर में हाल ही में क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने एंट्री ली है। मालती की वाइल्ड कार्ड एंट्री ने पूरे घर को हिलाकर रख दिया है। एक तरफ जहां पहले ही दिन से तान्या मित्तल, मालती से दूर भागती नजर आईं वहीं नीलम के साथ भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। मालती ने जब से शो में एंट्री ली है, वह चर्चा में आ गई हैं और दमदार अंदाज में अपना गेम खेलती नजर आ रही हैं। बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत नीलम के झगड़े से हुई। जो इस बात पर अड़ी हैं कि वह किचन ड्यूटी नहीं करने वालीं और अपनी इस जिद से उन्होंने हर किसी को परेशान कर दिया है। आखिरकार अभिषेक आगे आते हैं और कहते हैं कि वह खाना बना सकते हैं।
दो ग्रुप में बंटा बिग बॉस हाउस
फिलहाल बिग बॉस 19 हाउस दो ग्रुप में बंटा हुआ नजर आ रहा है और दूसरी तरफ मालती हैं जो घर के अंदर तान्या मित्तल के तमाम झूठों का पर्दाफाश कर रही हैं। इसके चलते तान्या, मालती से दूर भाग रही हैं। नॉमिनेशन टास्क के बाद मालती और तान्या के बीच की इक्वेशन और भी खराब होती नजर आ रही है। एक तरफ तो तान्या, मालती से किसी तरह की नाराजगी ना होने की बात कह रही हैं, लेकिन वहीं दूसरी तरफ जब मालती, जीशान कादरी के पास जाकर बात करती हैं तो उन्हें ये बात काफी बुरी लगती है।
मालती को लेकर तान्या-नीलम की गॉसिप
तान्या और नीलम लगातार मालती को लेकर बात कर रही हैं और कभी उनकी उम्र तो कभी गेम प्लान की आलोचना कर रही हैं। तान्या कहती हैं, उसकी वजह से सर (जीशान कादरी) उनसे दूर हो गए हैं, जिन्हें तान्या अपना भाई बना चुकी हैं। दूसरी तरफ फरहाना, मालती और नेहल आपस में बात करती हैं कि उन्हें अपना ग्रुप बना लेना चाहिए। मालती कहती हैं कि ये ग्रुप बन चुका है।
रोटी बनाने में मालती ने मांगी मदद
मालती रोटी बनाने जाती हैं, लेकिन उन्हें रोटी बनाने में दिक्कत आती है, जिसके बाद वह अन्य कंटेस्टेंट्स से मदद मांगती हैं। लेकिन, ना तो नेहल मदद के लिए तैयार हैं और नीलम तो पहले ही किसी काम के मूड में नहीं हैं। इसी बीच गौरव आते हैं और रोटी की साइज को लेकर कुछ कहते हैं, जिस पर भन्नाते हुए मालती कहती हैं- आप मत बोलिए गौरव जी। हम कर रहे हैं या तो फिर आप ही कर लीजिए। इस पर गौरव जवाब देते हैं- मैं भी फूड टीम में ही हूं, तो बोलूंगा ही। नीलम, किचन की गॉसिप अमाल और जीशान से शेयर करती हैं। इस पर अमाल जवाब देते हैं- अच्छा खिलाड़ी आया है। मालती फिर किसी को मदद के लिए बुलाती हैं, जिसके बाद कुनिका बताती हैं कि रोटी कैसे बनानी है।
राशन के लिए टास्क
इसके बाद बिग बॉस घरवालों को राशन कमाने के लिए टास्क देते हैं, जहां घरवालों को एक फिगर के अनुसार राशन कमाने का मौका दिया जाता है। घरवालों ने मिलकर 80 प्रतिशत टास्क जीत लिया। दूसरी तरफ फरहाना घर के अंदर भूतनी बनकर घूमती दिखीं। वह शहबाज और जीशान कादरी को डराने की कोशिश करती हैं। उनका ये अवतार देखकर शहबाज की हंसी छूट जाती है, जिसके बाद फरहाना उन्हें बेल्ट से पीटती हैं। अमाल और शहबाज इसके बाद फरहाना को चादर से ढंक देते हैं।
अमाल के पास पहुंचीं मालती
अमाल सुबह लेटे होते हैं, तभी मालती उनके पास पहुंचती हैं और पूछती हैं कि उन्हें क्या हुआ है। दूसरी तरफ जीशान, कुनिका के बारे में बात करते हुए कहते हैं- ये औरत जिस भी ग्रुप को सलमान डांट लगाते हैं, उसे छोड़कर दूसरे ग्रुप में चली जाती है। तान्या इसी बीच नीलम से कहती हैं- सब अकेले आए थे और अकेले जाएंगे। सर कहते हैं 7-8 को साथ लेकर चलो, मुझसे तो नहीं हो पाएगा ये। इस पर नीलम भी तान्या का सपोर्ट करती हैं।
ये भी पढ़ेंः एक्शन बोलते ही ताव में आ गई राजमाता, बाहुबलि के शूटिंग सेट का सामने आया वीडियो, कैसे फिल्माया गया था दमदार सीन
