BB 19: आते ही बनाया भाई, अब बिगड़ी बात तो ठन गई लड़ाई, क्यों हुआ मृदुल और मालती चहर के बीच झगड़ा?


Mridul Tiwai And Malti Chahar- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE : JIO HOTSTAR
मृदुल तिवारी और मालती चहर

सलमान खान के रियलिटी शो में मालती चाहर के बिग बॉस 19 के घर में वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आने के बाद से तनाव बढ़ गया है। मालती का तान्या मित्तल से झगड़ा चल रहा था, लेकिन लगता है उन्हें बिग बॉस 19 के घर में एक नया निशाना मिल गया है। जिन्हें मालती ने घर के अंदर आते ही अपना भाई बताया था उनसे ही अब घमासान लड़ाई हो रही है। मालती और मृदुल के झगड़े का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों के बीच हो रहे विवाद सुर्खियां बटोर रहा है। बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में मालती और मृदुल तिवारी के बीच जुबानी जंग दिखाई दे रही है। छह हफ्तों से शांत चल रहे यूट्यूबर मृदुल तिवारी ने एक बातचीत के दौरान अपना आपा खो दिया। बातचीत के दौरान मृदुल तिवारी ने कहा, ‘मैं तुम्हें भूत बना देता हूं।’

किचिन से बढा झगड़ा

नए एपिसोड में किचन टीम की सदस्य मालती बीच में ही अपनी ड्यूटी छोड़कर चली जाती है। इससे न सिर्फ़ टीम के बाकी सदस्य नाराज होते हैं, बल्कि कप्तान फरहाना और नेहल, गौरव खन्ना और मृदुल जैसे अन्य प्रतियोगी भी उसे अपनी ड्यूटी पूरी करने के लिए कहते नजर आते हैं। इस बातचीत के बीच मालती अपना आपा खो देती है और मृदुल से कहती है, ‘क्या तुम पागल हो? जब बोलना चाहिए था तब नहीं बोला। अब बोल रहे हो।’ मृदुल फिर अपना आपा खो देता है और कहता है, ‘मैंने एक पल के लिए सोचा था कि मैं उसे इतनी बुरी तरह गाली दूंगा कि उसे शर्म आ जाएगी।’ बाद में, जब मालती उनकी बातचीत के बीच में आ जाती है, तो मृदुल कहता है, ‘अरे, अरे! दफा हो जाओ! मैं तुम्हें एक मिनट में भूत बना दूंगा।’ मालती जवाब देती है, ‘तुम पागल हो।’

वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर पहुंची मालती

घर में प्रवेश करने से पहले मालती ने खुलासा किया कि उन्होंने बिग बॉस 19 में शामिल होने का फैसला क्यों किया। उन्होंने यह भी कहा कि बिग बॉस 19 के घर में किसी भी मौजूदा ग्रुप में शामिल होने की उनकी कोई योजना नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने बिग बॉस का केवल एक सीज़न देखा है, और मुझे वह बहुत पसंद आया। इसलिए, जब मुझे वाइल्डकार्ड के रूप में शो में प्रवेश करने का प्रस्ताव मिला, तो मैंने तुरंत हां कर दिया।’बिग बॉस 19 रोज़ाना रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *