दरिंदों ने दबोचा, खींचकर जंगल में ले गए, दुर्गापुर में मेडिकल कॉलेज की छात्रा से रेप


Durgapur- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
दुर्गापुर के इसी प्राइवेट मेडकल कॉलेज में पढ़ती है छात्रा

दुर्गापुर: दुर्गापुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सेकेंड ईयर की एक दूसरे राज्य की मेडिकल छात्रा के साथ कथित दुष्कर्म का आरोप लगा है। शुक्रवार रात हुई इस घटना से इस्पात नगरी दुर्गापुर में व्यापक आक्रोश और तनाव फैल गया है। शिकायत दर्ज होने के बाद दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।​ खबर मिलते ही ओडिशा के जलेश्वर से छात्रा के पिता और परिवार के सदस्य तुरंत दुर्गापुर पहुंचे। वहीं इस मुद्दे पर अब राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा मुखर हो गई है। बीजेपी ने इस घटना को कोलकाता के आरजी कर मामले से जोड़ते हुए बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का दावा किया है।

खाना खाने के लिए कैंपस से बाहर निकली 

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात करीब 9 बजे, मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सेकेंड ईयर की छात्रा अपने साथ पढ़नेवाले छात्र के साथ खाना खाने के लिए कैंपस से बाहर निकली थी। ​आरोप है कि कुछ देर बाद, उसका सहपाठी वहां आया और उसे बचाकर कॉलेज वापस ले आया।​ उसी समय 5 युवक वहां आए और दोनों को रोक लिया।​ उन्होंने मेडिकल छात्रा से पैसे की मांग की। पैसे न देने पर उसका मोबाइल फोन छीन लिया गया। ​इसी बीच, छात्रा के साथ मौजूद उसका साथी वहां से चला गया। 

खींचकर पास के जंगल में ले गए

इसके बाद, युवक छात्रा को जबरन सड़क से खींचकर पास के जंगल में ले गए, जहां कथित तौर पर एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कुछ देर बाद, उसका सहपाठी वहां आया और उसे बचाकर कॉलेज वापस ले आया। तुरंत छात्रा को उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल प्रबंधन ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी न्यू टाउनशिप थाने को दी। पीड़िता के सहपाठी ने फोन करके उसके परिवार को सूचना दी, जिसके बाद परिवार के सदस्य रात में ही दुर्गापुर पहुंच गए और अस्पताल में अपनी बेटी से मुलाकात की।

पीड़िता के परिवार के सदस्यों ने उस सहपाठी छात्र की भूमिका पर गंभीर संदेह व्यक्त किया है, जिसके साथ उनकी बेटी कैंपस से बाहर गई थी। उनका दावा है कि घटना के समय छात्र ने अपनी सहपाठी को बचाने की कोशिश नहीं की और मौके से भाग गया था।

​पुलिस और प्रशासन का रुख

​घटना की जानकारी मिलते ही न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची। हालांकि, इस मामले पर पुलिस या मेडिकल कॉलेज प्रशासन के अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है। पुलिस ने केवल यह बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है। जिस सहपाठी छात्र के साथ छात्रा अस्पताल के बाहर गई थी, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

शनिवार को पीड़िता के पिता ने दुःख व्यक्त करते हुए कहा, “मैंने अपनी बेटी को डॉक्टरी पढ़ने के लिए दुर्गापुर भेजा था। उसके साथ इस तरह का जघन्य कृत्य होगा, यह मैंने कभी नहीं सोचा था। वर्तमान हालात को देखते हुए मैं अपनी बेटी को अब यहां आगे नहीं पढ़ाऊंगा।” 

राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान

वहीं राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस इस घटना का संज्ञान लिया है। आयोग की एक टीम दुर्गापुर पहुंच रही है। पीड़िता से मुलाकात कर पूरे मामले पर बातचीत करेगी। यह उल्लेखनीय है कि अगस्त 2024 में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक युवा महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और उसकी मौत की घटना ने पूरे राज्य में तूफान खड़ा कर दिया था। दुर्गापुर की यह नई घटना एक बार फिर से उस दर्दनाक प्रकरण की यादें ताजा कर रही है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *