फार्महाउस में सुकून के पल बिता रहे धर्मेंद्र, साथ में मौजूद है ये खास शख्स, बेटे बॉबी देओल ने किया खुलासा


Bobby Deol- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@IAMBOBBYDEOL
धर्मेंद्र, बॉबी देओल।

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ भी किसी फिल्म जैसी रही है, जिसके चलते उनकी निजी जिंदगी हमेशा चर्चा में रही। धर्मेंद्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर और चार बच्चों के होते हुए हेमा मालिनी से दूसरी शादी की थी, जिनसे उनकी दो बेटियां हैं। धर्मेंद्र का परिवार पिछले कुछ सालों में लगातार चर्चा में रहा। एक तरफ ईशा देओल का उनके पति भरत तख्तानी से तलाक तो दूसरी तरफ उनके बेटों सनी देओल और बॉबी देओल का धमाकेदार कमबैक। बॉबी ने जब से कमबैक किया है, लगातार चर्चा में बने हुए हैं और इन दिनों ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं। इस बीच उन्होंने अपने परिवार के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि उनके पिता धर्मेंद्र इन दिनों अपने खंडाला स्थित फार्महाउस में रह रहे हैं और उनके साथ उनकी पहली पत्नी प्रकाश कौर रह रही हैं।

फिल्मों में डेब्यू से पहले ही शादी कर चुके थे धर्मेंद्र

बता दें कि जब धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में कदम रखा था, उससे पहले ही वह प्रकाश कौर से शादी कर चुके थे। धर्मेंद्र सुपरस्टार बनने का सपना लेकर मुंबई आए थे। उनका ये सपना पूरा भी हुआ और एक समय पर वह इंडस्ट्री के सबसे सफल अभिनेताओं में से एक थे। जब धर्मेंद्र ने 1970 में फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ साइन की, तो उनकी ज़िंदगी में एक अहम मोड़ आया। हर तरफ हेमा मालिनी के साथ उनके ऑन-स्क्रीन रोमांस की चर्चा हो रही थी और आखिरकार, यह ऑन-स्क्रीन रोमांस हकीकत में बदल गया और धर्मेंद्र ने 1980 में हेमा मालिनी से शादी कर ली और उनकी दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।

प्रकाश कौर के साथ खंडाला फार्म हाउस में रह रहे हैं धर्मेंद्र

हाल ही में एबीपी लाइव के साथ एक इंटरव्यू में, बॉबी देओल के पिता ने खुलासा किया कि उनके पिता यानी धर्मेंद्र, प्रकाश कौर के साथ खंडाला स्थित उनके फार्महाउस में रहते हैं। जब बॉबी देओल से उनके पिता के सोशल मीडिया पोस्ट्स के बारे में पूछा गया, जिनमें वह अक्सर अकेलेपन की बात करते हैं तो उन्होंने कहा, “मेरी मां भी वहीं हैं। वे दोनों इस समय खंडाला वाले फार्म पर हैं। पापा और मम्मी साथ हैं। बस वह थोड़े ड्रामेटिक हो जाते हैं। उन्हें फार्महाउस पर रहना बहुत पसंद है। वे अब बूढ़े भी हो गए हैं, और फार्महाउस पर रहना उनके लिए सुकून भरा है। मौसम सुहावना है, खाना लाजवाब है। पापा ने वहां एक स्वर्ग बना दिया है।”

Bobby Deol

Image Source : INSTAGRAM/@IAMBOBBYDEOL

पहली पत्नी प्रकाश कौर के साथ धर्मेंद्र।

बहुत इमोशनल हैं पापा- बॉबी देओल

बॉबी देओल ने कहा- “पापा बहुत इमोशनल हैं और बहुत एक्सप्रेसिव भी हैं। कभी-कभी वह हद से ज्यादा इमोशनल हो जाते हैं, और जब मैं उनसे पूछता हूं कि उन्होंने ऐसा क्यों लिखा या कहा, तो वह कहते हैं कि वह बस अपने दिल की सुन रहे थे।” बता दें कि धर्मेंद्र ने 1954 में 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से शादी की थी। इस जोड़े के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल और दो बेटियां, विजेता और अजीता हैं।

ये भी पढ़ेंः बिल्लौरी आंखों वाली खूबसूरत सिंगर, जिसने शाहरुख खान को दिए हिट पर हिट ट्रैक्स, सालों से कहां गुम है ये ब्यूटी?

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *