बिग बॉस 19: बसीर को पसंद करती हैं नेहल चुड़ासामा? गौरव-फरहाना में हुई चर्चा, बोले- ‘एक्सेप्ट नहीं करेगी’


bigg Boss 19- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@JIOHOTSTARREALITY
बिग बॉस 19

रियेलिटी शो बिग बॉस 19 दिन पर दिन इंटरेस्टिंग होता जा रहा है। घरवालों के बीच के समीकरण भी दिन पर दिन बदल रहे हैं। खासतौर पर घर में मालती चाहर की एंट्री के बाद घर का माहौल काफी बदल चुका है। इस बीच शो का एक नया प्रोमो जारी किया गया, जिसमें फरहाना और गौरव खन्ना के बीच नेहल चुड़ासामा और बसीर अली को लेकर बातचीत होते देखा जा सकता है। मृदुल तिवारी और प्रणित मोरे भी इस बातचीत का हिस्सा हैं। इसी बीच गौरव कहते हैं कि उन्हें लगता है कि नेहल के मन में बसीर के लिए फीलिंग्स हैं। इस पर फरहाना भी हामी भरती हैं और कहती हैं कि नेहल अभी इसी पब्लिकली मानने को तैयार नहीं हैं।

फरहाना-गौरव में नेहल-बसीर की इक्वेशन की चर्चा

बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि फरहाना, गौरव खन्ना, मृदुल और प्रणित के साथ लॉन एरिया में बात कर रही हैं। नेहल और बसीर के बारे में बात करते हुए गौरव खन्ना कहते हैं कि उन्हें लगता है कि ये एक तरफा इक्वेशन है। इस पर फरहाना पूछती हैं- किसकी तरफ से है वन साइडेड? इस पर वह फरहाना की ओर इशारा करते हैं और कहते हैं- ‘मतलब मेरे को लगता है। मैं गलत भी हो सकता हूं।’

गौरव खन्ना की बात से सहमत हैं फरहाना

फरहाना भी गौरव की बात से सहमत नजर आती हैं और कहती हैं कि नेहल ये कभी नहीं मानेगी, लेकिन उसके मन में बसीर के लिए फीलिंग्स हैं। वह कहती हैं- ‘वो एक्सेप्ट नहीं करेगी कभी, लेकिन ये एक फैक्ट है। वो तब एक्सेप्ट करेगी अगर बसीर का फुल स्टॉप लगाऊं। तब वो एक्सेप्ट करेगी।’

प्रणित को नहीं आइडिया

प्रणित इस बातचीत के दौरान क्लूलेस नजर आते हैं। गौरव उनसे पूछते हैं- ‘अरे यार तुम बच्चे हो क्या?’ प्रणित कहते हैं- ‘मैं देखता ही नहीं हूं उसको।’ गौरव कहते हैं- ‘तुझको क्या लगता है मैं देखता हूं? सामने ही दिखता है। अब मैं हू ओब्जरवेंट। अब मेरे देखने में भी प्रॉब्लम है तुम्हे?’ इस पर फरहाना कहती हैं- ‘मगर तुम 100 प्रतिशत सही हो।’ दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप भी चर्चा में है, जिसमें फरहाना, बसीर अली से इस बारे में बात करती नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ेंः क्यूट बेबी गुड्डू याद है? मुस्कान से जीत लेती थी दिल, एक्टिंग छोड़ चुनी गुमनाम जिंदगी, अब करने लगी ये काम

एक्टर ने शादी की सालगिरह पर पत्नी पर लुटाया प्यार, एक्ट्रेस की कमेंट ने किया हैरान, जानें क्या है माजरा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *