14 साल की उम्र में शराब की पूरी बोतल गटक गई एक्ट्रेस, पहुंची अस्पताल, देखकर पिता से नर्स ने कही थी ये बात


Anusha Dandekar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ ANUSHADANDEKAR’S PROFILE PIC
अनुषा दांडेकर।

एक्ट्रेस और वीडियो जॉकी अनुषा दांडेकर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 2 दशक से ज्यादा का समय हो गया है और इन सालों में उन्होंने कई शोज, मूवीज और रियेलिटी शोज में काम किया है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने नए पॉडकास्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह अपनी जिंदगी पर भी खुलकर बात करती हैं। अब हाल ही में अनुषा दांडेकर, प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा के पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने बचपन से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया और बताया कि जब वह 14 साल की थीं, अपनी एक गलती के चलते अस्पताल में भर्ती हो गई थीं। अनुषा ने बताया कि उन्होंने 14 साल की उम्र में शराब की पूरी बोतल गटक ली थी, जिसके चलते वह अस्पताल तक पहुंच गई थीं।

अनुषा ने बताई अपनी सबसे बुरी आदत

मधु चोपड़ा ने जब अनुषा से उनकी “सबसे बुरी आदत” के बारे में पूछा, तो उन्होंने हंसते हुए कहा, “डाइट कोक शायद मेरी अब तक की सबसे बुरी आदत है।” अनुषा आगे बताती हैं कि उनने माता-पिता के भरोसे और उनकी दी गई आजादी ने उन्हें “गलत काम” करने से रोका।

जब अस्पताल में भर्ती हुईं अनुषा

अनुषा दांडेकर ने मधु चोपड़ा से बातचीत के दौरान अपने बचपन की याद साझा की। जब मधु चोपड़ा ने उनसे पूछा कि क्या उन्होंने कभी एल्कोहल ट्राई की है? तो जवाब में अनुषा ने हां में जवाब देते हुए बताया कि वह 14 साल की उम्र में शराब के चलते अस्पताल पहुंच गई थीं। अनुषा कहती हैं- ‘हां, और मैं अस्पताल पहुंच गई थी। जब मैं 14 साल की थी, मुझे उसका स्वाद पैशन फ्रूट जैसा लगा और मुझे ये काफी अच्छा लगा, इसलिए मैंने पूरी शराब पी ली, जिसके बाद मुझे अस्पताल में भर्ती कराया गया। नर्स ने मेरे पापा से कहा, ‘उस पर गुस्सा मत हो, वो अब फिर कभी इस तरह शराब नहीं पीएगी।’

अपनी जिंदगी में कभी ड्रग्स ट्राई नहीं करना चाहती- अनुषा

अनुषा ने बताया कि बचपन की इस घटना ने उन पर इतना गहरा असर छोड़ा कि फिर उन्होंने कभी शराब को हाथ नहीं लगाया। इसी के साथ अनुषा ने कहा कि वह कभी अपनी जिंदगी में ड्रग्स ट्राई नहीं करना चाहतीं। उन्होंने कहा- ‘मुझे कंट्रोल करने की समस्या है, तो मैं नहीं चाहती की ड्रग्स मुझे और मेरे दिमाग को कंट्रोल करे, मेरा दिमाग खराब हो जाएगा।’ अनुषा ने इसी के साथ बताया कि वह स्मोकिंग से भी दूर रहती हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि उनके पिता स्मोक करते थे और उन्हें अस्थमा है, जिसके चलते वह स्मोकिंग से भी दूर रहती हैं।

ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 19: पर्सनल मार्केट, परिवार के लिए म्यूजिक एकेडमी, तान्या मित्तल के नए दावों ने अमाल को किया हैरान

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *