देश के इन हिस्सों में आ रहा साइक्लोन, IMD ने जारी किया भारी बारिश का रेड अलर्ट, यहां पर बढ़ेगी ठंड


तमिलनाडु में बारिश के बाद जलजमाव- India TV Hindi
Image Source : PTI
तमिलनाडु में बारिश के बाद जलजमाव

नई दिल्लीः बंगाल की दक्षिणी खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोन बनने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा कि इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है और आज दोपहर तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटों से दूर, दक्षिण-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में बदलने की उम्मीद है। इसकी वजह से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है।

तमिलनाडु में भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने तमिलनाडु के विल्लुपुरम, कुड्डालोर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम, तिरुवल्लूर, तंजावुर, पुडुकोट्टई और रामनाथपुरम जिलों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि राजधानी चेन्नई को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है। चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, रानीपेट, तिरुवन्नामलाई, कल्लाकुरिची, अरियालुर, पेरम्बलुर, तंजावुर, तिरुवरुर, नागपट्टिनम ज़िलों और कराईकल इलाके में आज मूसलाधार बारिश हो सकती है। इससे पहले बुधवार को राज्य में झमाझम बारिश हुई। चेन्नई में स्कूल, कॉलेज बंद कर दिए गए। 

इन राज्यों में अगले 48 घंटे के दौरान होगी बारिश

आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, तेलंगाना और माहे में 23 तारीख से लेकर 28 अक्तूबर तक भारी बारिश हो सकती है। अगले 5 दिनों में इस इलाके में गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, 23 से 26 तारीख के दौरान ओडिशा में और अगले 5 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में बिजली कड़कने की संभावना है। इस दौरान बारिश भी हो सकती है। 

राजस्थान का मौसम

वहीं, राजस्थान में एक बार फिर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से राज्य का मौसम बदल गया है। जयपुर और दूसरे ज़िलों में बादलों की आवाजाही और पटाखों के धुएं से तापमान में दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर गुरुवार और शुक्रवार को भी देखने को मिल सकता है। 25 से 28 अक्टूबर के बीच दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहने और छिटपुट बारिश की संभावना है। बाकी ज्यादातर हिस्सों में मौसम मुख्य रूप से सूखा रहने की उम्मीद है।

देश के इन भागों में बढ़ेगी ठंड

उत्तर भारत में अगले 48 घंटे के दौरान तापमान में गिरावट होने से ठंड का एहसास होगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत के ज़्यादातर हिस्सों में कम से कम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी।

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा कम है, जबकि रात का तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से तीन डिग्री अधिक है। दिल्ली में आज भी आकाश में हल्के बादल छाए रहेंगे और तापमान लगभग 32 डिग्री के करीब रहेगा। 

हिमाचल में बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले तथा मनाली के ऊंचे इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई, जिससे न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। बर्फबारी से मनाली और लाहौल-स्पीति के पर्यटन से जुड़े हितधारकों के चेहरे खिल उठे हैं, क्योंकि उन्हें पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की उम्मीद है। शिमला मौसम कार्यालय ने बताया कि राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *