गोली लगने से नहीं हुई दुलारचंद यादव की मौत? पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मोकामा कांड पर बड़ा खुलासा


jan Suraj- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
दुलारचंद की मौत के बाद मोकामा में जमकर बवाल हुआ

बिहार के पटना जिले के मोकामा इलाके में जन सुराज पार्टी के नेता दुलार चंद यादव की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। डॉ अजय के अनुसार पैर में गोली लगी थी, लेकिन गोली पैर में फंसी नहीं थी, गोली आर-पार हो चुकी थी। मौत गोली लगने से नहीं हुई। दुलार चंद के हाथ, सीना, कन्धे के बोन में कई जगह फ्रैक्चर मिला है। आशंका है कि मौत दबने से हुई हो।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट करने वाले डॉक्टर ने बताया कि चोट बहुत लगी थी, अंदरूनी चोट थी। पैर में गोली का निशान है, गोली एंकल ज्वाइंट के पास लगी और आर-पार निकल गई। गोली मिली नहीं है। गोली लगने से मौत नहीं हुई। अंदरूनी चोट लगी है, उससे मौत हो सकती है। एक्सरे किया था, जब रिपोर्टिंग करेंगे तब मौत की वजह साफ होगी। पैर में जांघ के पास कंघे पर भी बोन फ्रैक्टर हुआ है।

अंदरूनी चोट हो सकती है मौत की वजह

पोस्टमार्टम रिपोर्ट पुलिस या वकील के जरिए दी जाएगी। यह रिपोर्ट लिखित रहती है। पीड़ित को किसी भारी चीज से मारा गया है। डॉक्टर ने कहा कि मेडिकल की लिमिट है। बाकी जांच का विषय है। शरीर के बाहर का जख्म गिरने से या चोट लगने के कारण भी हो सकता है, गिरने के बाद छटपटा रहे होंगे, संभव है उससे भी ये चोट लगी हो। मौत की वजह गोली नहीं, अंदरूनी चोट हो सकती है।

गुरुवार को हुई थी मौत

जन सुराज पार्टी के नेता दुलार चंद यादव की मौत गुरुवार को हुई थी। दो पार्टियों के समर्थकों के बीच हुई झड़प में वह घायल हुए थे और उनकी मौत हो गई। घटना के एक दिन बाद शुक्रवार को अधिकारियों ने उनके शव के पोस्टमार्टम की निगरानी के लिए एक मेडिकल बोर्ड गठित किया। पटना (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहाग ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यादव को पैर में गोली लगी थी, लेकिन उनकी मौत वाहन से कुचले जाने के कारण हुई। उन्होंने बताया कि हत्या में शामिल लोगों की तलाश के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

आरजेडी उम्मीदवार ने दुख जताया

मोकामा में प्रशांत किशोर की ‘जन सुराज पार्टी’ से जुड़े दुलार चंद यादव की राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों से झड़प हो गई थी। यादव पहले ‘गैंगस्टर’ रह चुके थे। घटना के समय यादव जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे थे। जब उनका शव मोकामा स्थित उनके पैतृक गांव से अस्पताल ले जाया जा रहा था, तो बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे मौजूद थे। मोकामा से राजद प्रत्याशी वीणा देवी और उनके पति एवं पूर्व विधायक सूरजभान सिंह ने शुक्रवार को यादव के आवास पर जाकर शोक व्यक्त किया। पत्रकारों से बातचीत में सूरजभान सिंह ने इस घटना की सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग को भी आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई करनी चाहिए।’’ पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने भी दिन में दिवंगत नेता के परिवार से मुलाकात की। 

यह भी पढ़ें-

मोकामा में एक बार फिर हुई हिंसा, RJD उम्मीदवार सूरजभान की पत्नी पर हमला, जमकर चले ईंट-पत्थर-VIDEO

अनंत सिंह और सूरजभान सिंह में कौन ज्यादा अमीर, किस पर कितने मामले दर्ज, जानें कब से चली आ रही लड़ाई

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *