Image Source : Canva
नवंबर की शुरुआत होते ही आम जनता के लिए कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। कुछ बदलाव राहत देने वाले हैं तो कुछ का सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है। सरकार और वित्तीय संस्थानों की ओर से 1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर, बैंकिंग, पेंशन, जीएसटी रजिस्ट्रेशन और आधार अपडेट से जुड़े नए नियम लागू कर दिए गए हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये अहम बदलाव जो आपके रोजमर्रा के खर्चे और कामकाज को प्रभावित कर सकते हैं।
Image Source : ANI
नवंबर की शुरुआत में सरकार ने कमर्शियल LPG सिलेंडर के दामों में थोड़ी राहत दी है। अब 19 किलो वाले सिलेंडर की कीमत 4.5 से 6.5 रुपये तक घटाई गई है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 19 किलो वाले सिलेंडर का नया दाम 1,590.50 रुपये हो गया है, जबकि पहले यह 1,595.50 रुपये था। हालांकि, घरेलू यानी 14.2 किलो वाले सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानी आम घरों की रसोई को फिलहाल राहत नहीं मिली।
Image Source : Canva
अब जीएसटी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया और आसान हो गई है। 1 नवंबर से नया ऑटोमैटिक रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू हुआ है, जिसके तहत योग्य आवेदकों को 3 वर्किंग डे के अंदर जीएसटी रजिस्ट्रेशन मिल जाएगा। यह दो कैटेगरी के आवेदकों पर लागू होगा- एक वे जिन्हें सिस्टम डेटा एनालिसिस के जरिए चुनेगा, और दूसरे वे जिनकी मासिक टैक्स देनदारी 2.5 लाख रुपये से कम होगी।
Image Source : Canva
बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब आप अपने खाते या लॉकर में एक के बजाय 4 नॉमिनी तक जोड़ सकते हैं। ग्राहक यह भी तय कर सकते हैं कि हर नॉमिनी को कितनी हिस्सेदारी मिलेगी। इससे भविष्य में विवाद की संभावना कम होगी।
Image Source : Canva
सरकार ने पेंशनभोगियों को याद दिलाया है कि 1 से 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी है। वहीं, NPS से UPS में स्विच करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर तक बढ़ाई गई है।
Image Source : Canva
अब अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से डिजिटल वॉलेट में 1000 रुपये से ज्यादा राशि लोड करते हैं, तो 1% एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। वहीं, UIDAI ने आधार अपडेट फीस में बदलाव किया है। बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट फ्री, लेकिन बड़ों के लिए डेमोग्राफिक अपडेट 75 रुपये और बायोमेट्रिक अपडेट 125 रुपये में होगा।
