ट्रंप ने नाइजीरियाई सरकार को दी खुली धमकी- “मदद देना बंद करके इस्लामी आतंकियों का सफाया करेगा अमेरिका”


Donald Trump- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने Truth Social पर पोस्ट करके नाइजीरियाई सरकार को खुली धमकी दी है। ट्रंप ने पोस्ट कर कहा, “अगर नाइजीरियाई सरकार ईसाइयों की हत्या की इजाजत देती रही, तो अमेरिका नाइजीरिया को दी जाने वाली सभी तरह की मदद तुरंत बंद कर देगा, और हो सकता है कि उस बदनाम देश में ‘बंदूकें बरसाकर’ उन इस्लामी आतंकवादियों का सफाया कर दे जो ये भयानक अत्याचार कर रहे हैं।”

ट्रंप ने कहा, “मैं अपने युद्ध विभाग को संभावित कार्रवाई के लिए तैयार रहने का निर्देश दे रहा हूं। अगर हम हमला करेंगे, तो वह तेज, क्रूर और तीखा होगा, ठीक वैसे ही जैसे आतंकवादी गुंडे हमारे प्यारे ईसाइयों पर हमला करते हैं! चेतावनी: नाइजीरियाई सरकार को जल्दबाज़ी में कार्रवाई करनी चाहिए।”

डेमोक्रेट्स पर भी भड़के ट्रंप

शटडाउन को लेकर ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म- ट्रुथ सोशल पर लिखा, “याद रखें, रिपब्लिकन, शूमर शटडाउन के बावजूद, डेमोक्रेट्स फिलिबस्टर (संसदीय प्रक्रिया में अड़चन डालने वाला नियम)  को पहला मौका मिलते ही समाप्त कर देंगे। वे सुप्रीम कोर्ट को अपने लोगों से भर देंगे, दो राज्यों पर कब्ज़ा कर लेंगे, और कम से कम 8 इलेक्टोरल वोट जोड़ लेंगे। उनके दो विरोधी चले गए!!! कमजोर और मूर्ख मत बनो। लड़ो, लड़ो, लड़ो! जीतो, जीतो, जीतो! हम जबरन वसूली करने वाले शटडाउन को तुरंत समाप्त करेंगे, अपने सभी एजेंडे पारित करवाएंगे, और अमेरिकियों के लिए जीवन इतना बेहतर बना देंगे कि इन विक्षिप्त डेमोक्रेट राजनेताओं को अमेरिका को नष्ट करने का फिर कभी मौका नहीं मिलेगा! रिपब्लिकन, आपको उस दिन का पछतावा होगा जब आपने फिलिबस्टर को समाप्त नहीं किया!!! सख्त बनो, होशियार बनो, और जीतो!!! यह शटडाउन से बहुत बड़ा है; यह हमारे देश का अस्तित्व है!”

जिनपिंग के साथ मुलाकात को लेकर भी आया बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पोस्ट किया, “चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मेरी जी2 बैठक हमारे दोनों देशों के लिए बहुत अच्छी रही। यह बैठक स्थायी शांति और सफलता की ओर ले जाएगी। ईश्वर चीन और अमेरिका दोनों का भला करे!” 

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *