शादी से लौट रहे परिवार पर काल बनकर आई थार, एक ही परिवार के 4 लोगों को सुला दी मौत की नींद


भीषण हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
भीषण हादसे में परिवार के चार लोगों की मौत

राजस्थान के अलवर सदर थाना क्षेत्र के छठी मील के पास शनिवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे ने खुशियों को मातम में बदल दिया। शादी समारोह से घर लौट रहा एक परिवार थार गाड़ी की टक्कर का शिकार हो गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

थार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर

जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार परिवार शादी समारोह से लौट रहा था। इसी दौरान छठी मील के पास तेज रफ्तार थार गाड़ी ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 35 वर्षीय महेंद्र, 8 वर्षीय पायल भतीजी और 3 वर्षीय पूर्वांश बेटा की मौत हो गई। वहीं, 33 वर्षीय गुड्डी पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके अलावा 10 वर्षीय खुशबू भतीजी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया। 

यह लोग नांगल झीडा के रहने वाले थे।  घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एएसआई बंसीलाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तीन लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। थार वाहन को जब्त कर लिया गया है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

तीन बेटियों को घर छोड़कर गए थे दंपति

हादसे की सूचना मिलते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली हॉस्पिटल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।  घटना के बाद परिवार और गांव में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां देखते ही देखते मातम में बदल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक के चार बच्चे थे, जिसमें एक बेटा ओर तीन बेटियां है, जिनमें तीन बेटियां को घर पर ही छोड़ कर गया था।  इस परिवार में अब दंपति सहित बेटे की मौत हो गई।

(रिपोर्ट- नेहा गौड)

ये भी पढ़ें-

बिहार: दुलारचंद यादव मर्डर केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बाहुबली अनंत सिंह गिरफ्तार

Bihar Election LIVE: PM मोदी का पटना में मेगा रोड शो, आरा-नवादा में करेंगे दो बड़ी चुनावी रैलियां





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *